Headlines

इंदौर-रतलाम डेमू ट्रेन में लगी आग:इंजन से धुआं निकलता देख पायलट ने रोकी गाड़ी; सामान लेकर खेतों में भागे यात्री

इंदौर से रतलाम आ रही डेमू पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई। इंजन में से धुआं निकलता देख लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। अचानक ट्रेन रुकने और धुआं निकलता देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। वे सामान लेकर खेतों में भागे। घटना रविवार शाम 5.15 बजे प्रीतमनगर और रुनीजा रेलवे स्टेशन के बीच हुई।

पायलट ने उतरकर देखा तो लपटें दिखी ट्रेन के रुकने के बाद लोको पायलट ने नीचे उतरकर देखा तो इंजन के नीचे आग की लपटें उठते देखी। उसने यात्रियों को नीचे उतरने को कहा। आसपास के लोगों को जब घटना की जानकारी लगी तो वे भी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुटे।

राहत दल टीम मौके के लिए रवाना आग की सूचना मिलते ही रेलवे का सायरन भी बज उठा। राहत दल टीम को भी मौके पर रवाना कर दिया गया। रतलाम नगर निगम से फायर गाड़ी भी भेजी गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, किसी प्रकार से कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी सुरक्षित हैं।

देखिए तस्वीरें…

आग बुझाने का प्रयास करते ग्रामीण व यात्री।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024