बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। धमकी देने वाले शख्स ने पप्पू यादव को सलमान खान मामले से अलग रहने की हिदायत भी दी है। उसने कॉल पर कहा, ‘सलमान के मामले से दूर रहो, हम कर्म और कांड दोनों करते हैं।’
धमकी देने वाले का दावा है कि ‘लॉरेंस बिश्नोई जेल में एक लाख रुपए प्रतिघंटा देकर जैमर बंद करवाकर पप्पू यादव से बात करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन पप्पू यादव फोन नहीं उठा रहे हैं।’
दरअसल, 12 अक्टूबर को मुंबई में पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। इसके बाद पूर्णिया सांसद ने सोशल मीडिया पर 24 घंटे में लॉरेस गैंग के खात्मे की बात कही थी।
वहीं पिछले गुरुवार को पप्पू यादव ने मुंबई में बाबा सिद्दिकी के बेटे जिशान सिद्दीकी से मुलाकात की थी। वो व्यस्तता के कारण एक्टर सलमान खान से मिल नहीं पाए थे। लेकिन सांसद ने अपने पोस्ट के जरिए कहा था कि वो हर परिस्थिति में सलमान खान के साथ हैं।
पप्पू ने केंद्र से मांगी Z सिक्योरिटी
मामले में पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा, ‘सांसद को धमकी की जानकारी मिली है। हमलोग जांच कर रहे हैं। वो पहले से Y सुरक्षा घेरे में हैं। फिलहाल, पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।
इससे पहले पप्पू यादव ने 21 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेटर लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। उन्होंने लेटर के जरिए Y श्रेणी की सुरक्षा हटाकर Z सिक्योरिटी की मांग की थी। लेटर में पप्पू यादव ने लॉरेंस विश्नोई गैंग का जिक्र किया था।
पप्पू यादव ने ट्विटर पर सलमान से कहा था- हर हाल में आपके साथ हूं
मुंबई में बाबा सिद्दिकी के बेटे से मुलाकात के बाद सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया था-
मुंबई से लौट रहा हूं, शहर से दूर शूटिंग में व्यस्त होने के कारण फिल्म अभिनेता सलमान खान से मुलाकात नहीं हो पाई। उन्हें भी आश्वस्त करना चाहता था मैं हूं ना। उनसे फोन पर लंबी बात हुई, वह निडर निर्भीक हैं। अपना काम और इंसानियत को पहली प्राथमिकता बताया, हर परिस्थिति में मैं उनके साथ हूं।
पहले भी मिल चुकी है धमकी, केंद्र से मांगी Z सिक्योरिटी
दो महीने पहले अगस्त में भी पप्पू यादव ने अपनी जान को खतरा बताया था। उन्होंने केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग की थी। उन्होंने गृह मंत्रालय से जेड सिक्योरिटी की मांगी थी। सांसद का कहना था कि नेपाल से धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं। कॉल्स पर खुलेआम जान से मारने की धमकी मिल रही है।
15 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे गए पत्र में सांसद पप्पू यादव ने खुद इन बातों का जिक्र किया था। उन्होंने ये भी कहा है कि बिहार में अपराधियों, भू-माफिया, शराब-माफिया के खिलाफ वो आवाज बुलंद करते रहे हैं, इसलिए वो उनके निशाने पर हैं। पूरी खबर पढ़िए..