38 साल के अश्विन ने लपका डाइविंग कैच:स्पाइडर कैमरा की वजह से खेल रुका, हेनरी ने पंत का कैच छोड़ा; मोमेंट्स
मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की बढ़त 143 रन की हो गई है। स्टंप्स तक कीवी टीम ने दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 171 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा को 4 और रविचंद्रन अश्विन को 3 विकेट मिले।भारत ने पहली पारी में 263 रन बनाए, जिस वजह से टीम को 28 रन की लीड मिली। एजाज पटेल ने 5 विकेट लिए।
दूसरे दिन के खेल में रवि अश्विन ने पीछे की तरफ भागते हुए मिचेल का डाइविंग कैच पकड़ा। स्पाइडर कैमरा खराब हो जाने की वजह से मैच रोकना पड़ा। पंत ने दिन की शुरुआत चौके से की। पढ़िए दूसरे दिन के टॉप-9 मोमेंट्स…
1. पंत की आंख में कचरा आया
भारतीय पारी के 26वें ओवर में ऋषभ पंत की आंख में कचरा आ गया। पंत के कहने पर टीम फिजियो मैदान पर आए, जिसके बाद उन्होंने पानी से चेहरे को धोया।
2. अश्विन का शानदार रनिंग कैच
28वें ओवर में मिडऑफ पर 38 साल के रविचंद्रन अश्विन ने शानदार कैच पकड़ा। डेरिल मिचेल ने रवींद्र जडेजा की फुल लेंथ बाल पर आगे निकलकर बड़ा शॉट खेला। यहां अश्विन ने पीछे की तरफ भागते हुए डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा। मिचेल 21 रन बनाकर आउट हुए।
3. फिलिप्स ने दो छक्के लगाए, फिर अश्विन ने उन्हें बोल्ड किया
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के 33वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स ने अश्विन की बॉल पर दो छक्के लगाए। उन्होंने ओवर की पहली और तीसरी बॉल पर लॉन्ग ऑन पर सिक्स लगाया। इसके बाद अश्विन ने वापसी की। उन्होंने पांचवीं बॉल पर फिलिप्स को बोल्ड कर दिया। यहां फिलिप्स ऑफ स्पिन के लिए खेलने गए, लेकिन कैरम बॉल पर बीट हो गए। फिलिप्स ने 14 बॉल पर 26 रन की पारी खेली।
4. स्पाइडर कैमरा के कारण खेल रुका
43वें ओवर स्पाइडर कैमरे की वजह से समय से पहले लंच ले लिया गया। यहां स्पाइडर कैमरा मैदान के एक कोने में जाकर रुक गया था। इस ओवर के बाद एजाज पटेल बॉलिंग करने को तैयार थे।
5. पंत ने 3 चौके से दिन की शुरुआत की
ऋषभ पंत ने दिन की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की। उन्होंने दिन का पहला ओवर डाल रहे एजाज पटेल के ओवर में 3 चौके जमाए। पंत ने पहली, दूसरी और चौथी बॉल को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया।
6. मार्क चापमन से गिल का कैच छूटा
पारी के 27वें ओवर की पहली बॉल पर शुभमन गिल को जीवनदान मिला। उन्होंने ग्लेन फिलिप्स की बॉल पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलना चाहा, बॉल लॉन्ग ऑन के ऊपर गई, लेकिन मार्क चापमन से कैच छूट गया। जब कैच छूटा तब गिल 45 रन पर खेल रहे थे।
7. हेनरी ने पंत को जीवनदान दिया
शुभमन गिल के बाद ऋषभ पंत को भी जीवनदान मिला। 35वें ओवर की तीसरी बॉल पर मैट हेनरी से पंत का कैच ड्रॉप हो गया। इससे पहले मार्क चापमन ने गिल का कैच टपकाया था।
8. पंत ने कॉन्वे का कैच ड्रॉप किया
13वें ओवर की तीसरी बॉल पर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने डेवोन कॉन्वे का कैच ड्रॉप किया। इसी ओवर में कॉन्वे 22 रन बनाकर आउट भी हो गए। उन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
9. आकाशदीप ने टॉम लैथम को बोल्ड किया
दूसरी पारी में आकाश दीप ने कीवी कप्तान टॉम लैथम को 1 रन पर बोल्ड कर दिया। पहले ओवर की चौथी बॉल पर लैथम को जीवनदान मिला। LBW की अपील पर अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। जिसके बाद लैथम ने DRS लिया। रिव्यू में दिखा की बॉल, बैट से लगी थी। आकाश ने फिर अगली ही बॉल पर लैथम को बोल्ड कर दिया।