मणिपुर में चुराचंद्रपुर जिले के खुगा गांव में असम राइफल्स ने 350 बोरी अवैध सुपारी जब्त की है। इसकी कीमत 2.4 करोड़ रुपए बताई जा रही है। असम राइफ्ल्स ने सोमवार को बताया कि सुपारी 1 नवंबर को जब्त की गई थी।स्पेशल इनपुट मिलने पर असम राइफल्स ने मिजोरम जा रहे 3 ट्रकों की जांच की, जिसमें सुपारी की बोरियां मिलीं। सुपारी की स्मगलिंग करने वाले आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।