Headlines

IPL मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को:सऊदी अरब में नीलामी; पंत, केएल राहुल और श्रेयस पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद

IPL का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में होगा। इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन का खेल पर्थ में चलेगा। पिछले साल मिनी ऑक्शन दुबई में हुआ था, अब मेगा ऑक्शन सऊदी अरब में होने वाला है।

दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज किए गए ऋषभ पंत, लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल और चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है।

10 टीमों में 204 प्लेयर्स की जगह खाली IPL कमेटी ने मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने की तारीख 31 अक्टूबर 2024 रखी थी। 10 टीमों ने 46 प्लेयर्स को रिटेन किया। जिसके बाद टीमों में 204 प्लेयर्स की जगह खाली हो गई। इन जगहों के लिए 1000 से ज्यादा खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे।

IPL ऑक्शन लगातार दूसरे साल विदेश में होने जा रहा है।

4 साल में एक बार होता है मेगा ऑक्शन IPL का मेगा ऑक्शन 4 साल में एक बार होता है। इस बीच हर साल मिनी ऑक्शन होते हैं। पिछले साल दुबई में मिनी ऑक्शन ही हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़ और पैट कमिंस 20.50 करोड़ रुपए में खरीदे गए थे। पिछला मेगा ऑक्शन 2022 के IPL से पहले हुआ था, तब लखनऊ और गुजरात टीमों को लीग से जोड़ा गया था।

क्लासन 23 करोड़ रुपए में रिटेन हुए रिटेंशन डेडलाइन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 करोड़ रुपए में विकेटकीपर बैटर हेनरिक क्लासन को रिटेन किया। वह रिटेंशन में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उनके बाद LSG ने निकोलस पूरन और RCB ने विराट कोहली को 21-21 करोड़ रुपए में रिटेन किया।

हेनरिक क्लासन रिटेंशन में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।

5 टीमों को कप्तान की जरूरत रिटेंशन में सबसे चौंकाने वाला फैसला चैंपियन कोलकाता और दिल्ली ने किया। दोनों ने अपने युवा कप्तानों को रिलीज कर दिया। कोलकाता के पास तो RTM कार्ड भी बाकी नहीं है, इसलिए टीम श्रेयस अय्यर को अगर वापस शामिल करना चाहती है तो उन्हें अय्यर पर होने वाली बिडिंग वॉर जीतनी ही होगी।

दिल्ली के पास जरूर 2 RTM कार्ड बाकी हैं, इससे टीम ऋषभ पंत को ऑक्शन में उतरने के बाद भी अपने साथ रख सकती है। इनके अलावा बेंगलुरु ने फाफ डु प्लेसिस, लखनऊ ने केएल राहुल और पंजाब ने सैम करन को रिलीज कर दिया। बेंगलुरु में विराट कोहली कप्तानी कर सकते हैं, वहीं बाकी 4 टीमों को कप्तान खरीदना ही होगा।

4 टीमों में विकेटकीपर नहीं मेगा ऑक्शन से पहले 6 ही टीमों ने विकेटकीपर बैटर को रिटेन किया। पंत, राहुल, जोस बटलर, ईशान किशन, फिल सॉल्ट, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, ग्लेन फिलिप्स, जॉनी बेयरस्टो और जितेश शर्मा जैसे विकेटकीपर को लेने के लिए ऑक्शन में बड़ी बोली लगेगी।

इनमें बेंगलुरु, कोलकाता, गुजरात और मुंबई की टीमें विकेटकीपर के लिए बड़ी बोली लगाएंगी। क्योंकि चारों ने विकेटकीपर रिटेन नहीं किए। वहीं, चेन्नई धोनी के बैकअप को खरीदना चाहेगी। बाकी 5 टीमों को भी बैकअप विकेटकीपर की जरूरत रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024