Headlines

CM के लिए फाइव स्टार होटल से समोसा-केक मंगाया:स्टाफ ने खाया; CID जांच बैठाई, DG बोले- मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा

हिमाचल में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए लाया गया नाश्ता उनके स्टाफ को परोसे जाने पर बवाल मच गया है। मामला यहां तक बढ़ गया कि CID के बड़े अधिकारी से इसकी इन्क्वायरी तक कराई गई। रिपोर्ट में कहा गया कि यह गलती सरकार विरोधी कृत्य है। हालांकि, अभी किसी पर कार्रवाई नहीं की गई है।

यह विवाद तब हुआ जब बीते 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सुक्खू शिमला स्थित CID मुख्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उस दिन CM के लिए लाए गए समोसे और केक उनके स्टाफ को परोस दिए गए। ऐसे में CM और कार्यक्रम में मौजूद VVIP मेहमानों को रिफ्रेशमेंट नहीं मिल सकी। अफसरशाही में अब यह मामला खूब सुर्खियों में है।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। CID दुर्व्यवहार के मुद्दे पर शामिल हुई, लेकिन मीडिया समोसे के बारे में खबर चला रहा है।

DG बोले- किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी इस मामले में CID के DG संजीव रंजन ओझा ने कहा है कि यह आंतरिक मामला है। रिपोर्ट लीक हो गई है, यह सीरियस इशू है। अब इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है। किसी के खिलाफ कार्रवाई कोई नहीं होगी। किसी से कोई स्पष्टीकरण नहीं मांगा गया है।

CID में रहकर इंटरनल रिपोर्ट लीक करना भी गलत है। जांच का मकसद यह पता लगाना था कि किसकी लापरवाही से VVIP की रिफ्रेशमेंट दूसरे लोगों में बांट दी गई।

सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला…

शिमला स्थित CID मुख्यालय में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे CM सुखविंदर सिंह सुक्खू।

IG ने CM के लिए SI को केक-समोसे लाने को कहा CID की जांच रिपोर्ट के अनुसार, शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित होटल रेडिसन ब्लू से मुख्यमंत्री सुक्खू के लिए समोसे और केक के 3 डिब्बे लाए गए। उस वक्त IG रैंक के एक अधिकारी ने पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर (SI) से CM के लिए होटल से कुछ खाने का सामान लाने को कहा था।

SI ने आगे ASI और कॉन्स्टेबल को भेज दिया SI ने बदले में एक सहायक एसआई (ASI) और एक हेड कांस्टेबल को जलपान का सामान लाने को कहा। इसके बाद ASI और हेड कॉन्स्टेबल होटल रेडिसन पहुंचे और वहां से 3 सीलबंद बक्सों में जलपान का सामान ले आए। CID मुख्यालय लौटकर इसकी सूचना SI को दी गई।

SI ने इंस्पेक्टर को दिया सामान, उच्च अधिकारियों को पूछे बिना बांट दिया SI ने होटल से नाश्ता आने के बाद इसे महिला इंस्पेक्टर को दे दिया। महिला इंस्पेक्टर ने यह सामान मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट (MT) को भेज दिया। इंस्पेक्टर महिला ने इसकी जानकारी किसी भी उच्च अधिकारी को नहीं दी। CM के आने के बाद सारा सामान SI की मौजूदगी में बांट दिया गया। इस दौरान कई लोगों के हाथ में यह नाश्ता गया, लेकिन किसी ने इसे CM के लिए लाए जाने को लेकर ध्यान नहीं दिया।

पुलिस ने पर्यटन निगम कर्मी पर फोड़ा ठीकरा पुलिस अधिकारियों ने अपने बयान में कहा कि जब उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पर्यटन निगम के कर्मचारियों से पूछा कि क्या 3 बक्सों में नाश्ता मुख्यमंत्री को परोसा जाना है, तो उन्होंने कहा कि वे मेन्यू में शामिल नहीं हैं।

जांच रिपोर्ट में लिखा- ये CID-सरकार विरोधी काम जांच रिपोर्ट में कहा गया कि मुख्यमंत्री के लिए लाए गए नाश्ते की जानकारी SI को थी। रोचक बात यह है कि CID ​​विभाग के एक अधिकारी ने अपनी टिप्पणी में लिखा कि जांच रिपोर्ट में नामित सभी व्यक्तियों ने CID ​​विरोधी और सरकार विरोधी तरीके से काम किया है, जिसके कारण VVIP को ये चीजें नहीं दी जा सकीं।

समोसा-केक विवाद पर प्रतिक्रिया देते भाजपा नेता रणधीर शर्मा।

CM के समोसे पर बीजेपी का तंज भाजपा विधायक एवं मीडिया विभाग के प्रभारी रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल की जनता परेशान है और हंसी की बात तो यह है कि सरकार को मुख्यमंत्री के समोसे की चिंता है। ऐसा लगता है कि सरकार को किसी भी विकासात्मक कार्यों की चिंता नहीं है। केवल मात्र खानपान की चिंता है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू के लिए लाए गए समोसे से जुड़ी एक हालिया घटना ने विवाद को जन्म दे दिया है। समोसे गलती से मुख्यमंत्री के बजाय उनके सुरक्षा कर्मचारियों के पास पहुंच गए, जिसकी CID जांच करवाई गई। जांच में इस गलती को सरकार विरोधी कृत्य करार दिया गया। सरकार विरोधी कृत्य अपने आप में ही एक बड़ा शब्द है।

CM के प्रधान मीडिया सलाहकार बोले- गलत तूल दे रहा विपक्ष मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा, ऐसी कोई भी जांच नहीं करवाई गई। यह CID का इंटरनल मामला हो सकता है। विपक्ष इस मामले को गलत तूल दे रहा है। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कारणों की वजह से बाहर का खाना नहीं खाते। दूसरे प्रदेशों में फायदे के लिए भाजपा अपने प्रदेश को इस तरह बदनाम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024