Headlines

हरियाणा में बेटे को घोड़ी पर बिठाकर स्कूल भेजा:बैंड-बाजे भी साथ में चले; पिता बोले- बच्चे का पहला दिन यादगार बनाया

बच्चे के स्कूल का पहला दिन माता-पिता के लिए बेहद खास होता है। हरियाणा के बहादुरगढ़ के एक परिवार ने इसे यादगार बना दिया।

पहले दिन पिता ने अपने बेटे को अच्छी तरह सजाया। इसके बाद घोड़ी पर बैठाया और बैंड-बाजे के साथ उसे स्कूल छोड़ने गए। पड़ोसियों और रिश्तेदारों के साथ ही बच्चे अनमोल साहिब के माता-पिता भी बैंड की धुन पर नाच रहे थे।

स्कूल के पास खड़े अन्य अभिभावकों और बच्चों के चेहरों पर भी खुशी देखी गई। बहादुरगढ़ ​​​​​​के दयानंद नगर निवासी विवेक आयुर्वेदिक दवाइयां बेचते हैं।

स्कूल ले जाते समय बच्चे पर फूल भी फेंके गए।
घोड़ी पर बैठा बच्चा अपने पिता को अपनी ओर बुला रहा है।

जीवन यात्रा शुरू कर रहा है बेटा विवेक ने बताया कि 3 साल का बेटा अनमोल साहिब अभी तक घर में रहता था। पहली बार घर से बाहर निकल जीवन यात्रा शुरू कर रहा है। इसलिए मैंने और मेरी पत्नी ने फैसला लिया कि बच्चे के लिए कुछ खास करेंगे। बैंड के साथ बच्चे को स्कूल छोड़कर शिक्षा को बढ़ावा देने का भी संदेश दिया है।

स्कूलों में महीने के दूसरे शनिवार को छुट्टी रहेगी हरियाणा के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में महीने के दूसरे शनिवार को छुट्टी रहेगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा आदेश जारी किया गया था। आदेशों में स्पष्ट कहा गया था कि 9 नवंबर 2024 को सेकेंड सेटरडे यानी दूसरे शनिवार के अवसर पर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश रहेगा।

आदेशों में यह भी लिखा था, कि यह देखने में आ रहा है कि राजपत्रित स्थानीय अथवा अन्य घोषित छुटि्टयों के दौरान कुछ स्कूल पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य क्रियाकलापों के लिए विद्यार्थियों को स्कूल में बुलाते हैं, जो कि गलत है। इसलिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को यह आदेश दिए गए हैं कि अवकाश के दौरान किसी भी क्रियाकलाप के लिए विद्यार्थियों को विद्यालय में न बुलाया जाए।

यदि किसी विद्यालय द्वारा आदेशों की अवहेलना की जाती है तो उसका मामला विभागीय कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा। इसको लेकर कोई भी कार्रवाई हुई तो संबंधित स्कूल के मुखिया-प्रशासन स्वयं इसके जिम्मेवार होंगे।

पेरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूल टाइमिंग बदलने की भी मांग की हरियाणा के अधिकांश सरकारी स्कूलों में बच्चों की शाम 6 बजकर 15 मिनट पर छुट्टी होती है, जिसके कारण छात्रों को घर लौटते समय काफी अंधेरा हो जाता है। इससे अभिभावक बेहद चिंतित हैं, खासकर अब जब दिन जल्दी ढलने लगे हैं। स्कूल प्रशासन ने दो शिफ्टों में कक्षाएं संचालित कर रखी हैं, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए और दूसरी शिफ्ट दोपहर में 6वीं से 8वीं कक्षा के लिए है। दूसरी शिफ्ट में स्कूल शाम 6:15 पर बंद होता है, जो पेरेंट्स के लिए एक समस्या बन गया है। पेरेंट्स एसोसिएशन ने शिक्षा विभाग से स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024