Headlines

भारत ने 125 रन का टारगेट दिया:चक्रवर्ती को चौथा विकेट, क्लासन को कैच कराया; साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट गंवाए

भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टी-20 में 125 रन का टारगेट दिया है। केबेरा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। भारत ने 50 रन के अंदर 4 विकेट गंवा दिए थे। टीम को हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और तिलक वर्मा ने 124 रन तक पहुंचा दिया।

साउथ अफ्रीका ने 12.1 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं। टीम से ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर क्रीज पर हैं। रीजा हेंड्रिक्स 24, रायन रिकेलटन 13, मार्को यानसन 7, हेनरिक क्लासन 2 और ऐडन मार्करम 3 रन बनाकर आउट हुए। वरुण चक्रवर्ती को 4 और अर्शदीप सिंह को 1 विकेट मिला।

पहली पारी में हार्दिक ने 39, अक्षर ने 27 और तिलक ने 20 रन बनाए। साउथ अफ्रीका से 1-1 विकेट मार्को यानसन, जेराल्ड कूट्जी, एंडिले सिमेलाने, ऐडन मार्करम और एन पीटर को मिला। एक बैटर रनआउट भी हुआ। भारत 4 टी-20 की सीरीज में 1-0 से आगे है।

मैच का लाइव स्कोरकार्ड

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।

साउथ अफ्रीका : ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसन, एंडिले सिमेलाने, जेराल्ड कूट्जी, केशव महाराज और काबायोम्जी पीटर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024