Headlines

शाह बोले-सरकार बनते ही झारखंड में घुसपैठियों की पहचान करेंगे:आदिवासी लड़कियों से शादी करने पर भी इन्हें जमीन नहीं मिलेगी

झारखंड विधानसभा के पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सरायकेला में चुनावी सभा की। उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस के महाराष्ट्र में मुस्लिमों को आरक्षण देने के वादे का जिक्र किया।

उन्होंने कहा- हमारे रहते मुस्लिमों को कभी आरक्षण नहीं मिलेगा। हम आदिवासियों का हक छीनकर मुस्लिमों को नहीं देने देंगे। घुसपैठिए ने आदिवासी लड़की से शादी की तो जमीन उसके नाम नहीं होगी।

हम झारखंड में सरकार बनते ही घुसपैठियों की पहचान के लिए कमेटी बनाएंगे।

शाह बोले- झारखंड के लोगों का पैसा हेमंत सरकार खा गई
अमित शाह ने कहा- नोट गिनने वाली मशीनें थक गई, लेकिन पैसा खत्म नहीं हुआ। 350 करोड़ रुपए मोदी सरकार ने झारखंड के लोगों के लिए भेजा था वो हेमंत सरकार खा गई। चंपाई सोरेन ने भ्रष्टाचार रोकने को कहा तो उनको अपमानित करके हटा दिया।

इन्होंने 1000 करोड़ का मनरेगा घोटाला किया, सैनिकों की जमीन हड़प ली। हजारों करोड़ों रुपए का शराब घोटाला किया। राहुल गांधी लोगों को करोड़पति बनाने के लिए काम काम करते हैं, मोदी जी लाखों महिलाओं को लखपति बनाने के लिए काम करते हैं।

पेपर लीक करने वालों को भाजपा सरकार बनने पर उल्टा लटाकर सीधा कर देंगे। पौने तीन लाख युवाओं को नौकरी देंगे। पारदर्शी तरीके से सबको नौकरी मिलेगी।

अमित शाह का भाषण 3 पॉइंट्स में

1. मुस्लिमों को आरक्षण नहीं देने देंगे
‘अभी-अभी कांग्रेस ने महाराष्ट्र में वादा किया है कि हम मुसलमानों को आरक्षण देंगे। अगर वो मुसलमानों को आरक्षण देंगे, तो आदिवासी, दलित व पिछड़ा वर्ग का आरक्षण काट कर देना पड़ेगा। लेकिन आप चिंता मत करो, आदिवासी, दलित व पिछड़ों के आरक्षण को हम हाथ नहीं लगाने देंगे।’

2. कानून बनाकर आदिवासियों की जमीन बचाएंगे
‘आज पूरा झारखंड और विशेषकर आदिवासी क्षेत्र घुसपैठ से परेशान है। हमारे चंपाई सोरेन ने जब घुसपैठ का मुद्दा उठाया, तो हेमंत बाबू ने कहा, आप सीएम पद छोड़ दो। आदिवासियों की आबादी कम होती जा रही है, हमारी बच्चियों से शादी रचाकर जमीन हड़पने का कार्यक्रम चल रहा है। मैं आपसे वादा करता हूं, भाजपा की सरकार बना दो, हम घुसपैठ को रोक देंगे। हम कानून लाएंगे कि अगर घुसपैठिए आदिवासी बच्ची से शादी करेंगे, तो भी उनकी जमीन घुसपैठियों के नाम नहीं होगी, साथ ही ली गई जमीन को वापस दिलाएंगे।’

3. चंपाई को अपमानित कर निकाला गया
‘चंपाई सोरेन जी इतने वर्षों तक वफादारी के साथ गुरु जी के साथ रहे, हेमंत के साथ रहे, लेकिन जिस तरीके से अपमानित करके चंपाई को निकाला गया, वह सिर्फ चंपाई सोरेन का अपमान नहीं है, पूरे आदिवासी समाज का अपमान है। मुद्दा सिर्फ इतना था कि चंपाई सोरेन ने कहा, ये भ्रष्टाचार बंद होना चाहिए, वो (JMM) भ्रष्टाचार बंद करने को तैयार नहीं थे।’

सरायकेला में अमित शाह की जनसभा में उमड़ी लोगों की भीड़।
सरायकेला में अमित शाह की जनसभा में उमड़ी लोगों की भीड़।
पहले चरण का प्रचार थमा
झारखंड में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार सोमवार की शाम पांच बजे थम गया। अब डोर टू डोर कैंपेनिंग होगी। पहले चरण में 43 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 13 नवंबर को होने वाले मतदान में कुल 683 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस चरण में अब तक इंडिया और एनडीए गठबंधन के स्टार प्रचारकों ने लगभग दो सौ से अधिक चुनावी सभाएं कीं। पहली बार स्वास्थ्य कारणों से झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन प्रचार मैदान में नहीं उतरे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024