Headlines

मणिपुर में सुरक्षाबलों ने 11 कुकी उग्रवादियों को मार गिराया:CRPF चौकी पर हमला करने पहुंचे थे; दो जवान भी घायल, 5 स्थानीय लोग लापता

मणिपुर के जिरिबाम जिले में सोमवार दोपहर करीब 2.30 बजे कुकी उग्रवादियों ने बोरोबेकेरा उपमंडल के जकुराडोर करोंग में मौजूद सीआरपीएफ चौकी पर हमला किया। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 11 उग्रवादियों को मार गिराया।

अधिकारियों के मुताबिक, एनकाउंटर के दौरान सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई गई है। दोनों का इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि उग्रवादी सैनिकों जैसी वर्दी पहने थे। इनके बादअत्याधुनिक हथियार और गोला-बारूद थे।

उन्होंने कहा कि मृतक 11 उग्रवादियों के शवों को बरामद करके बोरोबेक्रा पुलिस स्टेशन में रखा गया है। उन्होंने ये भी बताया कि हमले के दौरान इलाके के लोकल लोग यहां-वहां भाग गए थे। 5 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है। या तो उन्हें इन उग्रवादियों के साथियों ने अगवा किया है ये वे जकुराडोर करोंग में ही छिपे हुए हैं।

एनकाउंटर की 2 तस्वीरें…

इंफाल में हुई किसान की हत्या
सोमवार को ही मणिपुर के याइंगंगपोकपी शांतिखोंगबन इलाके में खेतों में काम कर रहे एक किसान पर उग्रवादियों ने पहाड़ी से गोलीबारी की। इसके कारण एक किसान की मौत हो गई। इसके अलावा कई किसानों को चोट आई।

पुलिस ने बताया कि इस इलाके में उग्रवादी लगातार तीन दिन से पहाड़ी से निचले इलाकों में फायरिंग कर रहे हैं। खेतों में काम कर रहे किसानों को निशाना बनाया जा रहा है। क्योंकि यहां धान की फसल की कटाई चल रही है। हमलों के कारण किसान खेतों में जाने से डर रहे हैं।

10 नवंबर को भी इंफाल पूर्वी जिले के सनसाबी, सबुंगखोक खुनौ और थमनापोकपी इलाकों में भी इसी तरह के हमले किए गए। 9 नवंबर को बिष्णुपुर जिले के सैटन में उग्रवादियों ने 34 साल की महिला की हत्या कर दी थी। घटना के वक्त महिला खेत में काम कर रही थी। उग्रवादियों ने पहाड़ी से निचले इलाकों में गोलीबारी की थी।​​​​​​​

इंफाल में सुरक्षाबलों ने गोला-बारूद जब्त किया
असम राइफल्स ने सोमवार को बताया कि बीते 3 दिनों में मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने कई हथियार, गोला-बारूद और IED जब्त किए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि 9 नवंबर को असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की जॉइंट टीम ने चुराचांदपुर जिले के एल खोनोम्फई गांव के जंगलों से एक.303 राइफल, दो 9 एमएम पिस्टल, छह 12 सिंगल बैरल राइफल, एक.22 राइफल, गोला-बारूद और सामान जब्त किया था।

इसके अलावा एस चौंगौबंग और कांगपोकपी जिले के माओहिंग में एक 5.56 मिमी इंसास राइफल, एक प्वाइंट 303 राइफल, 2 एसबीबीएल बंदूकें, दो 0.22 पिस्तौल, दो इंप्रोवाइज्ड प्रोजेक्टाइल लांचर, ग्रेनेड, गोला-बारूद जब्त किए गए थे।

10 नवंबर को असम राइफल्स, मणिपुर पुलिस और बीएसएफ की जॉइंट टीम ने काकचिंग जिले के उतांगपोकपी के एरिया में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था। इसमें एक 0.22 राइफल, गोला-बारूद और सामान शामिल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024