Headlines

कोलकाता रेप-मर्डर का आरोपी बोला- पुलिस कमिश्नर ने मुझे फंसाया:पुलिस वैन से चीख-चीखकर कहा- विनीत गोयल ने साजिश रची

कोलकाता के आरजी कर कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस के मुख्य आरोपी संजय रॉय ने एक बार फिर इस पूरी घटना के लिए ममता सरकार को आरोपी बताया है। इस बार उसने विनीत गोयल का नाम लिया है, जो घटना के समय पुलिस कमिश्नर था।

सोमवार (11 नवंबर) को सियालदह कोर्ट में पेशी के बाद उसे वापस ले जा रहा था, तब उसने पुलिस वैन से चीख-चीखकर कहा कि मैं आपको बता रहा हूं कि वह विनीत गोयल था जिसने पूरी घटना की साजिश रची और मुझे फंसाया।

इससे पहले 4 नवंबर को संजय ने पहली बार ममता सरकार पर आरोप लगाया था। सियालदह कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस जब संजय को बाहर लेकर निकली तो पहली बार वह कैमरे पर कहता नजर आया कि ममता सरकार उसे फंसा रही है। उसे मुंह न खोलने की धमकी दी गई है।

आरजी कर अस्पताल में 8 अगस्त की रात ट्रेनी डॉक्टर का रेप और मर्डर किया गया था। 9 अगस्त को विक्टिम की बॉडी मिली थी। 10 अगस्त को पुलिस ने संजय रॉय को गिरफ्तार किया था। 4 नवंबर को सियालदह कोर्ट ने कोलकाता के संजय के खिलाफ आरोप तय किए। आज से मामले की सुनवाई शुरू हो गई है।

जूनियर डॉक्टरों ने विनीत गायेल का इस्तीफा मांगा था
जूनियर डॉक्टरों ने रेप-मर्डर घटना के खिलाफ 10 अगस्त से 21 सितंबर तक 42 दिन तक हड़ताल की थी। डॉक्टरों ने सरकार के सामने पहले 5 मांगें रखी थीं। इनमें से एक विनीत गोयल के इस्तीफे की मांग थी। इनमें से सरकार ने 3 मांगें मान लीं। 17 सितंबर को विनीत गोयल को कमिश्नर के पद से हटा दिया था। CM ममता ने दो अन्य मांगों और शर्तों पर विचार करने का आश्वासन दिया था।

इसके बाद डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दी थी। वे अस्पतालों में काम पर लौट गए थे। 27 सितंबर को सागोर दत्ता हॉस्पिटल में 3 डॉक्टरों और 3 नर्सों से पिटाई का मामला सामने आया, जिससे नाराज होकर डॉक्टरों ने 1 अक्टूबर को फिर से हड़ताल शुरू कर दी।

4 अक्टूबर को जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ले ली, लेकिन धरना जारी रखा। उन्होंने कहा कि हम काम पर लौट रहे हैं, क्योंकि सरकारी अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज परेशान हो रहे हैं। हालांकि, उन्होंने राज्य सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद उन्होंने अनशन शुरू किया।

CBI ने चार्जशीट में आरोपी माना
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने अपनी चार्जशीट में संजय रॉय को मुख्य आरोपी बताया है। इसके अलावा केस को गैंगरेप की बजाय रेप केस बताया है। चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि पीड़ित के शरीर से मिला सीमन सैंपल और खून आरोपी से मैच हो चुका है। वहीं क्राइम सीन पर मिले छोटे बाल भी फोरेंसिक जांच के बाद आरोपी के बालों से मैच हो गए हैं।

CBI की चार्जशीट में 100 गवाहों के बयान, 12 पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट, CCTV फुटेज, फोरेंसिक रिपोर्ट, मोबाइल की कॉल डिटेल और लोकेशन जैसी चीजें शामिल हैं। इसके अलावा वारदात के दिन आरोपी का इयरफोन और मोबाइल ब्लूटूथ से कनेक्ट हो गया था। इसे भी चार्जशीट में अहम सबूत माना गया है।

आरोपी संजय सिविक वॉलंटियर था। उसे पुलिस ने 10 अगस्त को गिरफ्तार किया था। तस्वीर उसी दिन की है।
आरोपी संजय सिविक वॉलंटियर था। उसे पुलिस ने 10 अगस्त को गिरफ्तार किया था। तस्वीर उसी दिन की है।
सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है मामला
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में एक्शन लेते हुए डॉक्टरों की सुरक्षा बढ़ाने और वर्कप्लेस पर बेहतर स्थिति के निर्देश दिए थे। कलकत्ता हाईकोर्ट ने केस की जांच कोलकाता पुलिस से लेकर CBI को सौंप दी थी।

CBI ने संजय रॉय को इस केस का एकमात्र आरोपी पाया है। हालांकि मामले में शामिल होने के आरोप में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को भी गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024