Headlines

प्रयागराज में 20 हजार छात्रों का प्रदर्शन…पूर्व IPS हिरासत में:छात्रों ने आयोग के अध्यक्ष की शव यात्रा निकाली; गेट पर लिखा- लूट सेवा आयोग

LIVE
प्रयागराज में 20 हजार छात्रों का प्रदर्शन…पूर्व IPS हिरासत में:छात्रों ने आयोग के अध्यक्ष की शव यात्रा निकाली; गेट पर लिखा- लूट सेवा आयोग

प्रयागराज9 मिनट पहले

प्रयागराज में लोक सेवा आयोग कार्यालय (UPPSC) के सामने 20 हजार छात्रों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है। मंगलवार दोपहर छात्रों ने थाली बजाकर विरोध जताया। बैरिकेडिंग पर चढ़ गए।

यही नहीं, आयोग के मेन गेट पर कालिख से ‘लूट सेवा आयोग’ लिख दिया। आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत की शव यात्रा निकाली। पुलिस यह सब देखती रही। छात्रों के प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

इधर, छात्रों के प्रदर्शन पर सियासत भी शुरू हो गई है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य छात्रों के समर्थन में उतर आए। कहा- अधिकारी छात्रों की मांगों को संवेदनशीलता से सुनें और जल्द समाधान निकालें। सुनिश्चित करें कि छात्रों का कीमती समय आंदोलन में नहीं, एग्जाम की तैयारी में लगे।

वहीं, अखिलेश यादव ने कहा- योगी बनाम प्रतियोगी छात्र जैसा माहौल है। भाजपा के पतन में ही छात्रों का उत्थान है। भाजपा और नौकरी में विरोधाभासी संबंध है। जब भाजपा जाएगी, तभी नौकरी आएगी। अब क्या भाजपा सरकार छात्रों के हॉस्टल या लॉज पर बुलडोजर चलाएगी।

इससे पहले सोमवार आधी रात कमिश्नर, DM और आयोग के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही। आयोग ने रात 10.18 बजे 7 पॉइंट में बयान जारी किया। कहा- आयोग और सरकार ने छात्रों के भविष्य को देखते दो पालियों में परीक्षा का निर्णय लिया है। कुछ लोग छात्रों को बरगला रहे हैं।

छात्रों के प्रदर्शन के पल-पल अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…

लाइव अपडेट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024