CM नीतीश ने फिर छुए PM मोदी के पैर, VIDEO:दरभंगा में भाषण के बाद प्रधानमंत्री को प्रणाम किया; PM ने उठाया और कुर्सी पर बिठाया
दरभंगा41 मिनट पहले
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर PM नरेंद्र मोदी के पैर छुए। आज यानी बुधवार को दरभंगा AIIMS के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने दोनों हाथों से पैर छूकर मोदी को प्रणाम किया। हालांकि पीएम उन्हें रोकते नजर आए।
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नीतीश कुमार कार्यक्रम में अपना भाषण पूरा कर पीएम के बगल में लगी अपनी कुर्सी की ओर बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री भी हाथ से उनकी कुर्सी की ओर इशारा करते दिख रहे हैं। कुर्सी पर बैठने से पहले वो झुककर दोनों हाथों से पीएम को प्रणाम करते हैं।
इससे पहले 8 जून को दिल्ली में एनडीए की बैठक में भी नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर छूए थे।
वहीं 3 नंवबर को पटना में सीएम ने पूर्व सांसद आरके सिन्हा के पैर छू लिए थे। वो चित्रगुप्त पूजा में शामिल होने पहुंचे थे।
पहले आज की 3 तस्वीर देखिए…
नीतीश बोले- हाथ उठाकर PM का अभिवादन कीजिए
इससे पहले नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री जी हमारी सोच से बेहतर AIIMS बनवाएंगे।’ उन्होंने लोगों से हाथ उठाकर प्रधानमंत्री का अभिवादन करने को कहा। इस दौरान पोडियम से ही उन्होंने पीएम को हाथ जोड़ कर प्रणाम भी किया।
नीतीश कुमार ने कहा, ‘2003 में पहली बार वाजपेयी जी की सरकार ने पटना एम्स बनाने का फैसला लिया था। दरभंगा एम्स बनने के बाद लोगों को फायदा होगा। इलाके का विस्तार होगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज का विस्तार करेंगे। इसमें 2500 बेड की व्यवस्था करेंगे।’
मोदी ने की सीएम नीतीश की तारीफ
दरभंगा में कार्यक्रम के बाद सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आज सीएम नीतीश की जमकर तारीफ की। PM ने कहा-
QuoteImage
जंगलराज को खत्म करने के लिए नीतीश कुमार की जितनी सराहना की जाए कम है। जब तक नीतीश जी सरकार में नहीं आए थे, तब तक गरीबों की समस्या को लेकर किसी को कोई चिंता नहीं थी। NDA सरकार ने पुरानी सोच और अप्रोच दोनों को बदला।
QuoteImage
5 महीने पहले भी नीतीश ने छूए थे मोदी के पैर
ये तस्वीर 8 जून की है, जब दिल्ली में एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर छुए थे।
लोकसभा चुनाव के बाद 8 जून को दिल्ली में NDA की बैठक थी। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया। बैठक में गठबंधन के 13 नेताओं ने भाषण दिए, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा नीतीश के भाषण और उनके एक वायरल VIDEO की हुई थी। दरअसल, नीतीश भाषण देने के बाद मंच की तरफ आए तो पीएम मोदी के पैर छूने लगे। जैसे ही नीतीश कुमार पैर छूने को बढ़े तो मोदी ने उनके दोनों हाथ पकड़ लिए। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई। नीतीश ने सिर झुकाकर अभिवादन किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
चित्रगुप्त पूजा पर छुए पूर्व सांसद के पैर
सीएम नीतीश कुमार ने 3 नवंबर को पूर्व सांसद आरके सिन्हा के पैर छूए और आशीर्वाद लिया था। दरअसल चित्रगुप्त पूजा पर सीएम नीतीश कुमार पटना सिटी के चित्रगुप्त मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की थी। इस मौके पर राज्यसभा के पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने नीतीश कुमार को मंच पर बुलाकर उनका स्वागत किया था।
आरके सिन्हा ने कहा कि ‘मंदिर निर्माण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बहुत सहयोग रहा है।’ यह सुनकर नीतीश कुमार तुरंत उनके पास पहुंचे और आरके सिन्हा का पैर छूने लगे थे। इस दौरान आरके सिन्हा उनको रोकते दिखे।
नीतीश कुमार को पैर छूता देख मंच पर मौजूद मंत्री-अधिकारी कुछ देर के लिए दंग रह गए
सीएम नीतीश कुमार ने 3 नवंबर को पूर्व सांसद आरके सिन्हा के पैर छुए और आशीर्वाद लिया था।
प्रोजेक्ट मैनेजर के पैर छूने बढ़े थे नीतीश
10 जुलाई को नीतीश कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर के पैर छूने बढ़े थे, तब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने रोक लिया था।
10 जुलाई को सीएम नीतीश कुमार जेपी गंगा पथ के दूसरे फेज का लोकार्पण करने पहुंचे थे। इस दौरान सिक्स लेन के प्रोजेक्ट में लेटलतीफी को लेकर वे मैनेजर श्रीनाथ को फटकार लगाने लगे। फटकार लगाते-लगाते उन्होंने कहा कि आप कहिए तो मैं आपके पैर छू लेता हूं, लेकिन ये काम जल्दी करवा दीजिए। सीएम जैसे ही पैर छूने के लिए आगे बढ़े पथ निर्माण विभाग के ACS प्रत्यय अमृत हाथ जोड़कर खड़े हो गए। उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि आप ऐसा मत कीजिए हम काम तेजी से करवा रहे हैं। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी मुख्यमंत्री का हाथ पकड़ लिया था।