Headlines

लाहौर के जहरीले धुएं से उत्तर भारत में धुंध-कोहरा:अमृतसर में विजिबिलिटी 50 मीटर, दिल्ली में 8 फ्लाइट डायवर्ट; पूरे NCR में AQI 400 पार

लाहौर के जहरीले धुएं से उत्तर भारत में धुंध-कोहरा:अमृतसर में विजिबिलिटी 50 मीटर, दिल्ली में 8 फ्लाइट डायवर्ट; पूरे NCR में AQI 400 पार

नई दिल्ली7 मिनट पहले
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा द्वारा ली गई सैटेलाइट इमेज में पाकिस्तान के लाहौर में छाए घने, विषैले धुएं के बादल अब अंतरिक्ष से भी दिखाई दे रहे हैं। – Dainik Bhaskar
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा द्वारा ली गई सैटेलाइट इमेज में पाकिस्तान के लाहौर में छाए घने, विषैले धुएं के बादल अब अंतरिक्ष से भी दिखाई दे रहे हैं।
उत्तर भारत के प्रमुख राज्य पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश धुंध और कोहरे की चपेट में आ गए हैं। एयर क्वालिटी इंडेक्स बताने वाली एजेंसी AQI.in के मुताबिक दोपहर 12 बजे तक दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में AQI 400 के पार रिकॉर्ड किया गया।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार सुबह 8.30 बजे तक अमृतसर में दृश्यता केवल 50 मीटर रही। हलवारा (लुधियाना) में 100 मीटर, सरसावां (सहारनपुर) में 250 मीटर, अंबाला में 300 और चंड़ीगढ़ में 400 मीटर के बाद दृश्यता नहीं थी।

वहीं, पंजाब के आदमपुर, उत्तर प्रदेश के बरेली और दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी जीरो रिकॉर्ड की गई। इसके कारण दिल्ली से जयपुर जाने वाली 7 और लखनऊ जाने वाली एक फ्लाइट को डायवर्ट किया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि उत्तर भारत में प्रदूषण और धुंध की यह लेयर पाकिस्तान के लाहौर से पहुंची है। स्विस एयर क्वालिटी टेक्नोलॉजी कंपनी IQAir के मुताबिक 12 नवंबर को लाहौर दुनिया में सबसे प्रदूषित शहर था।

मंगलवार की दोपहर लाहौर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 429 था, जबकि एक इलाके में रियल टाइम AQI रीडिंग 720 दर्ज की गई थी। नासा द्वारा ली गई सैटेलाइट इमेज में पाकिस्तान के लाहौर में छाए घने, विषैले धुएं के बादल अब अंतरिक्ष से भी दिखाई दे रहे हैं।

लाहौर की धुंध नेचुरल नहीं, प्रदूषण के कारण
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक विशेषज्ञों का कहना है कि लाहौर में गंभीर प्रदूषण को मौसमी नहीं माना जा सकता, क्योंकि खतरनाक धुंध गर्मियों के महीनों में भी बनी रहती है। यह धुंध सिस्टमेटिक एनवायरोन्मेंटल मिसमैनेजमेंट की तरफ इशारा करती है। यह संकट केवल पराली जलाने से ही नहीं, बल्कि अनकंट्रोल्ड व्हीकल एमिशन, पुरानी इंडस्ट्रियल प्रैक्टिस और पर्यावरण निगरानी में लापरवाही के कारण आया है।

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश
उत्तर भारत के उलट दक्षिण में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, नागपट्टनम, तंजावुर, तिरुवरुर, पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम, विल्लुपुरम और पुडुचेरी में भारी बारिश हो रही है। इसके चलते स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

धुंध, कोहरे और बारिश की तस्वीरें…

तमिलनाडु के कुड्‌डालोर में सुबह से भारी बारिश हो रही
हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार सुबह विजिबिलिटी 100 मीटर से कम रही। यह लगातार घट रही
मुंबई के मरीन ड्राइव पर भी धुंध नजर आई।

राज्यों में मौसम का हाल…

मध्य प्रदेश: हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा, पारा 10.6° सेल्सियस, 15 नवंबर से बढ़ेगी ठंड

मध्यप्रदेश में ठंड बढ़ गई है। प्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा है। यहां रात का टेम्प्रेचर 11 डिग्री सेल्सियस के नीचे चल रहा है। राज्य में 15 नवंबर से ठंड का असर और बढ़ जाएगा। पचमढ़ी समेत अन्य शहरों में पारा 10 डिग्री के करीब पहुंच सकता है। हालांकि, कड़ाके की ठंड दिसंबर में ही पड़ेगी। इस महीने से कोल्ड वेव यानी सर्द हवाएं भी चलने लगेंगी। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024