Headlines

PM ने 12 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स शुरू किए:दरभंगा AIIMS की नींव रखी, 3 रेलवे स्टेशन, बायपास का लोकार्पण, बोले-आंखों का अस्पताल भी बन रहा

PM मोदी ने बुधवार को दरभंगा से 12 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स शुरू किए। प्रधानमंत्री ने दरभंगा AIIMS की नींव रखी। शोभन बायपास में 187 एकड़ जमीन पर 750 बेड वाला राज्य का दूसरा एम्स बनेगा। सरकार ने 2019-20 में दरभंगा में एम्स की स्वीकृति दी थी।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने नवनिर्मित तीन रेलवे स्टेशन समेत 389 करोड़ की लागत से बने दरभंगा रेलवे बायपास लाइन का भी लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने जिन तीन नए रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया, उनमें काकरघाटी रेलवे स्टेशन, दिल्ली मोड़ के पास दरभंगा बायपास हॉल्ट और शीसो रेलवे स्टेशन शामिल हैं।

12 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स शुरू करने के बाद प्रधानमंत्री ने शोभन बायपास पर सभा को संबोधित किया। उन्होंने मैथिली में अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने मंच से शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी। कहा, ‘शारदा सिन्हा जी ने छठ की महिमा को अपने गीतों से पूरी दुनिया में पहुंचाया। मैं मिथिला की धरती की बेटी, बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’

पुरानी सोच और अप्रोच दोनों को बदला

PM ने नीतीश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि ‘हमारे देश में सबसे बड़ी आबादी गरीब और मध्यम वर्ग की है। बीमारी भी इसी वर्ग को प्रभावित करती है। घर में कोई बीमार पड़ता है तो पूरा परिवार संकट में आ जाता है। जब तक नीतीश जी सरकार में नहीं आए थे, तब तक गरीबों की समस्या को लेकर किसी को कोई चिंता नहीं थी। NDA सरकार ने पुरानी सोच और अप्रोच दोनों को बदला।’

नीतीश बोले- हाथ उठाकर PM का अभिवादन कीजिए

इससे पहले नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री जी हमारी सोच से बेहतर AIIMS बनवाएंगे।’ उन्होंने लोगों से हाथ उठाकर प्रधानमंत्री का अभिवादन करने को कहा।

नीतीश कुमार ने कहा, ‘2003 में पहली बार वाजपेयी जी की सरकार ने पटना एम्स बनाने का फैसला लिया था। दरभंगा एम्स बनने के बाद लोगों को फायदा होगा। इलाके का विस्तार होगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज का विस्तार करेंगे। इसमें 2500 बेड की व्यवस्था करेंगे।’

PM मोदी ने CM नीतीश के साथ दरभंगा AIIMS का शिलान्यास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024