Headlines

दिल्ली के 31 इलाकों में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंचा:सबसे ज्यादा 567 AQI जहांगीरपुरी में दर्ज; दिल्ली-NCR कोहरे-स्मॉग की चपेट में, 10 फ्लाइट डायवर्ट

दिल्ली में गुरुवार को एयर क्वालिटी गंभीर श्रेणी में पहुंच गई और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 पार पहुंच गया। गुरुवार सुबह 6 बजे दिल्ली के 31 इलाकों में प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया।

सबसे ज्यादा AQI 567 जहांगीरपुरी में दर्ज किया गया। वहीं, पंजाबी बाग में 465 और आनंद विहार में 465 AQI दर्ज किया गया।

राजधानी में ठंड ने भी दस्तक दे दी है। धुंध और कोहरे की वजह से बुधवार सुबह 8 बजे आईजीआई एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी रही, जबकि कुछ स्थानों पर विजिबिलिटी 125 से 500 मीटर के बीच रही।

भारी कोहरे की वजह से बुधवार को आईजीआई एयरपोर्ट पर 10 फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा। इनमें 9 जयपुर और 1 लखनऊ के लिए डायवर्ट की गईं। सुबह के समय सफदरजंग में भी विजिबिलिटी 400 मीटर के आसपास रही। कोहरे के कारण एनएच-24, धौला कुआं, रिंग रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

दिल्ली के प्रदूषण की 4 तस्वीरें…

बुधवार की ये तस्वीर नई दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 की है। हवा की खराब गुणवत्ता के बीच चल रहे वाहन।
बुधवार की ये तस्वीर नई दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 की है। हवा की खराब गुणवत्ता के बीच चल रहे वाहन।
गुरुग्राम में कोहरे के कारण जीरो विजिबिलिटी के बीच दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर वाहन चलते रहे।
गुरुग्राम में कोहरे के कारण जीरो विजिबिलिटी के बीच दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर वाहन चलते रहे।
बुधवार को धुंध के कारण जीरो विजिबिलिटी के बीच स्कूली छात्र कर्तव्य पथ पर गए।
बुधवार को धुंध के कारण जीरो विजिबिलिटी के बीच स्कूली छात्र कर्तव्य पथ पर गए।
प्रदूषण कम करने के लिए मान सिंह रोड पर CPCB की तरफ से स्मॉग गन चलाई गई।
प्रदूषण कम करने के लिए मान सिंह रोड पर CPCB की तरफ से स्मॉग गन चलाई गई।
आगे क्या: इन राज्यों में छाएगा बहुत घना कोहरा
यूपी और पंजाब में 15 नवंबर तक, हिमाचल में 18 नवंबर तक रात सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाएगा। हरियाणा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड में 16 नवंबर तक धुंध छाने की संभावना है। महाराष्ट्र के विदर्भ में बुधवार सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

धुंध से हादसे: 9 वाहन टकराए, 1 युवक की मौत
हरियाणा के रोहतक में विजिबिलिटी 20 मीटर तक रह गई। इससे कई ट्रनें लेट हुईं। 5 जगह हादसों में 9 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कैथल में पंजाब के ट्रक चालक धर्मेंद्र की मौत हो गई।

दिल्ली में ठंड का एहसास: न्यूनतम तापमान में आई गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को ठंड का एहसास हुआ। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30-33 डिग्री सेल्सियस और 14 -18°C के बीच है। राजधानी में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। दिल्लीवासियों को धुंध और प्रदूषण की दोहरी मार झेलनी पड़ सकती है।

डॉक्टर बोले- स्कूल प्रशासन बच्चों पर ध्यान दें
आरएमएल अस्पताल में मेडिसिन के वरिष्ठ डॉ. रमेश मीणा का कहना है कि सुबह के समय AOI लेवल काफी हाई होता है और इसी समय बच्चे स्कूल जाते हैं। छोटे बच्चों की इम्यूनिटी कम होती है, उन्हें खांसी, छीकें, जुकाम, उल्टी, आंखों में जलन और सांस लेने जैसी दिक्कतें होने लगती हैं।

ऐसे में स्कूल प्रशासन को बच्चों पर ध्यान देना चाहिए। हालांकि, पिछले साल दिल्ली में AQI का स्तर 450 से अधिक होने पर दिल्ली सरकार ने 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों की छुट्टी कर ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी थी।

दिल्ली में बैन के बावजूद चले पटाखे
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने 1 जनवरी 2025 तक पटाखों को बैन किया था। पटाखे बनाने, उन्हें स्टोर करने, बेचने और इस्तेमाल पर रोक है। इनकी ऑनलाइन डिलीवरी पर भी रोक लगाई गई थी, फिर भी आतिशबाजी हुई। पटाखे के कारण दिल्ली में AQI बढ़ा।

दावा- दिल्ली में 69% परिवार प्रदूषण से प्रभावित
NDTV के मुताबिक, प्राइवेट एजेंसी लोकल सर्कल के सर्वे में दावा किया गया कि दिल्ली-NCR में 69% परिवार प्रदूषण से प्रभावित हैं। शुक्रवार को जारी की गई इस सर्वे रिपोर्ट में 21 हजार लोगों के जवाब थे। इसमें सामने आया कि दिल्ली-NCR में 62% परिवारों में से कम से कम 1 सदस्य की आंखों में जलन है।

वहीं, 46% फैमिली में किसी न किसी मेंबर को जुकाम या सांस लेने में तकलीफ (नेजल कंजेशन) और 31% परिवार में एक सदस्य अस्थमा की परेशानी है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024