Headlines

सिकंदराबाद में संपत्ति विवाद के चलते भाई को आग लगाई:महीने भर पुराना वीडियो सामने आया; पेट्रोल छिड़ककर जलाता हुआ दिखा आरोपी

तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक व्यक्ति ने अपने घर के सामने बने रास्ते पर जाने को लेकर अपने ही भाई को आग लगा दी। इस घटना का एक वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। CCTV फुटेज के मुताबिक घटना 20 जनवरी 2024 को सुबह के समय हुई।

जांच में पता चला कि संपत्ति विवाद के कारण छोटे भाई ने बड़े भाई पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई थी। पीड़ित मदद के लिए चिल्लाता हुआ भागा, जिसे पड़ोसियों ने बचाया और पुलिस को खबर दी। इसके बाद उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।

वीडियो सामने आने के बाद जांच में जुटी पुलिस
दरअसल यह पूरा मामला संपत्ति के विवाद को लेकर था। जिसमें आरोपी कोंडिकोंडा विनोद के घर के पास रास्ते तक पहुंच को लेकर दोनों भाईयों में विवाद हुआ। इस विवाद में तब भयानक रूप ले लिया जब विनोद ने अपने भाई श्रीनिवास पर पेट्रोल की एक बोतल डाली और माचिस की तीली से आग लगा दी।

श्रीनिवास के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए गांधी अस्पताल ले जाया गया। बोइनपल्ली पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू की।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
पुलिस ने आरोपी विनोद को अरेस्ट कर लिया है। विनोद ने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया है। विनोद पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं।

ये खबर भी पढ़ें…

यूपी के आजमगढ़ में अचानक मड़ई में लगी अग:गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ राख

आजमगढ़ के मुहम्मदपुर स्थित चकीदी गांव में एक व्यक्ति के रिहायशी मड़ई में आग लगने से घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। तथा एक बकरी भी गम्भीर रूप से जल गई। परिवार के लोगों के खाने के लाले पड़ गए हैं। इस आग में गृहस्थी का सारा सामान जल गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024