महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव- 65.11% वोटिंग, पिछली बार से 4% ज्यादा:झारखंड के दूसरे फेज में 68.45% मतदान; UP विधानसभा उपचुनावों में हिंसा
नई दिल्ली2 घंटे पहले
UP के मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर वोटिंग के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। बाद में इंस्पेक्टर राजीव शर्मा ने भीड़ को खदेड़ने के लिए वहां मौजूद महिलाओं पर रिवॉल्वर तान दी। – Dainik Bhaskar
UP के मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर वोटिंग के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। बाद में इंस्पेक्टर राजीव शर्मा ने भीड़ को खदेड़ने के लिए वहां मौजूद महिलाओं पर रिवॉल्वर तान दी।
महाराष्ट्र की सभी 288 और झारखंड की 38 विधानसभा सीटों समेत 4 राज्यों की 15 विधानसभा और नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव की बुधवार को वोटिंग हुई।
महाराष्ट्र में 65.11% वोटिंग हुई। यह पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले करीब 4% ज्यादा है। 2019 के चुनाव में यहां 61.4% वोटिंग हुई थी।
झारखंड में दूसरे फेज में 68.45% वोट डाले गए। पहले फेज में यहां 66.65% वोटिंग हुई। 2019 के चुनाव में झारखंड में 67.04% वोटिंग हुई थी।
यूपी में उपचुनाव की वोटिंग के दौरान हिंसा हुई। मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर उपचुनाव की वोटिंग के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा।
बाद में ककरौली थाने के इंस्पेक्टर राजीव शर्मा ने भीड़ को खदेड़ने के लिए वहां मौजूद महिलाओं पर रिवॉल्वर तान दी और कहा- यहां से चली जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा।
AAP-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, अकाली दल उपाध्यक्ष ने पार्टी छोड़ी
पंजाब के डेरा बाबा नानक में कांग्रेस और AAP समर्थकों में वोटिंग को लेकर झड़प हो गई। उन्हें शांत कराने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आरोप लगाया है कि पंजाब की AAP सरकार गुंडागर्दी कर रही है। इसके साथ यहां दूल्हा 7 फेरे लेने से पहले वोटिंग करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचा।
वहीं वोटिंग के बीच पूर्व मंत्री और अकाली दल के वाइस प्रेसिडेंट अनिल जोशी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफे में पार्टी की नीतियों और कार्यशैली पर सवाल उठाए। पूरी खबर पढ़ें…
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ये फुटेज जारी करके लिखा- इंस्पेक्टर रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ये फुटेज जारी करके लिखा- इंस्पेक्टर रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं
UP के करहल में वोटिंग के बीच दलित युवती की हत्या
उत्तर प्रदेश में करहल, मीरापुर,, ककरौली, सीसामऊ सीट, मुजफ्फरनगर में पुलिस से झड़पें हुईं। करहल में वोटिंग के बीच दलित युवती की हत्या कर दी गई। पिता ने आरोप लगाया कि सपा को वोट देने से मना करने पर युवक ने बेटी को मार डाला।
चुनाव आयोग ने सपा की शिकायत पर 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि इन्होंने मतदाताओं के वोटर आईडी चेक किए और बूथ पर नहीं जाने दिया। कानपुर में 2, मुरादाबाद में 3 और मुजफ्फरनगर में 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए।
कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने कहा- मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रशासन लोगों को डरा रहा है। चमनगंज इलाके में पुलिस और RAF ने लोगों को दौड़ाया। पूरी खबर पढ़ें…
झारखंड में JMM विधायक और भाजपा समर्थकों में धक्का-मुक्की
गिरिडीह के हनी होली विद्यालय स्थित बूथ नंबर 15, 16 और 17 में झामुमो और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा। बताया जा रहा है कि धर्म विशेष के लोग एक पक्ष में बोगस वोटिंग कर रहे थे। इसका भाजपा समर्थकों ने विरोध किया। इस पर दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हुई।
हंगामे की सूचना पर झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू पहुंचे तो उनसे भी झड़प हुई। बाद में मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। पूरी खबर पढ़ें…
महाराष्ट्र में शिवसेना कैंडिडेट ने निर्दलीय को दी जान से मारने की धमकी