Headlines

गृहमंत्री ने किया 1500 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन:अहमदाबाद में कहा- 5 साल तो विपक्षी पार्टी की सरकार के गड्ढे भरने में ही निकल गए

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात के दौरे पर हैं। उन्होंने सोमवार को अहमदाबाद में 1,548.42 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके अलावा गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व-पश्चिम क्षेत्र में विकास कार्यों की एक शृंखला का भी उद्घाटन किया।

अहमदाबाद में 12 ईवी चार्जिंग स्टेशनों की सुविधा
गृहमंत्री ने अहमदाबाद में 12 ईवी चार्जिंग स्टेशनों की शुरुआत करने के बाद मेमनगर, थलतेज और राजपथ क्लब के पास नए जल वितरण स्टेशनों और मणिनगर और ठक्करबापानगर में पुनर्वासित आवास योजनाओं का भी उद्घाटन किया। मणिनगर में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- मोदी सरकार के कार्यकाल के पहले पांच साल तो विपक्षी पार्टी की सरकार के गड्ढे भरने में ही निकल गए थे।

भाजपा 370 सीटों पर जीत दर्ज करेगी​​​​​​​
शाह ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 370 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है। वहीं एनडीए गठबंधन को 400 से ज्यादा सीटों पर जीत मिलेगी। मैं कल कर्नाटक में था और जनवरी में 11 राज्यों का दौरा कर चुका हूं। किसी राज्य में लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कोई सस्पेंस नहीं है। ​​​​​​​अब अगले पांच वर्षों में मजबूत विकास की नींव रखी गई है। पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाइए तो इस नींव पर तेजी से एक शानदार इमारत का निर्माण किया जाएगा।

शाह ने कहा कि ‘गुजरात मॉडल के आधार पर ही लोगों ने मोदी को देश का प्रधानमंत्री चुना। 10 वर्षों में प्रधानमंत्री ने देश को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने की योजना बनाई है और 10 वर्षों के बाद लोगों को विश्वास हो गया है कि भारत 2047 तक दुनिया का नंबर एक देश बनेगा।’

तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा देश
शाह ने कहा- प्रधानमंत्री की योजना और उस पर पूरी मेहनत से काम करने का ही नतीजा है कि भारत 11वीं से पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। तीसरे कार्यकाल में देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024