फरवरी को हल्द्वानी में हुई हिंसा में 6 लोग मारे गए थे, वहीं कई लोग घायल हुए थे। पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक समेत 30 लोगों को अरेस्ट किया है।
- इस बीच हल्द्वानी हिंसा से जुड़े कुछ दावे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक दावा है कि 20 साल पहले हल्द्वानी तहसील में 1000 से भी कम मुस्लिम आबादी थी जो अब बढ़कर 1 लाख से भी अधिक ही चुकी है।
कई वेरिफाइड एक्स यूजर्स ने इस दावे से जुड़ा ट्वीट किया है। इन्हीं में से एक ‘हम लोग We The People‘ नामक एक्स अकाउंट था। इस एक्स अकाउंट ने ट्वीट में लिखा था-
‘अगर आप पूछें कि एनआरसी अनिवार्य क्यों है तो जवाब है #हल्द्वानी 20 साल पहले हलद्वानी तहसील में 1000 से भी कम मुस्लिम आबादी थी। आज उनकी संख्या 1 लाख से अधिक है। अधिकांश बांग्लादेशी और रोहिंग्या हैं जिन्हें पीएफआई और तथाकथित धर्मनिरपेक्ष पार्टियों ने बसाया था। अब वे हलद्वानी को जला रहे हैं। एनआरसी नही लागू किया तो कल पूरा देश जलाएंगे।’ (अर्काइव ट्वीट)
देखें ट्वीट :