सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (12 फरवरी) को लिंगदोह कमेटी की सिफारिश के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई की। इस याचिका में मांग की गई है कि स्टूडेंट्स के एक से ज्यादा बार छात्र संघ चुनाव लड़ने पर लगी पाबंदी को हटाया जाए, क्योंकि यह मनमानी और छात्रों के साथ भेदभाव है।
लिंगदोह समिति की सिफारिश 6.5.6 के खिलाफ उत्तराखंड के रहने वाले नवीन प्रकाश नौटियाल और अन्य ने याचिका लगाई थी। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस केवी विश्वनाथन ने केंद्र सरकार और यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होगी।