मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह भीषण हादसा हो गया। यहां एक्सप्रेस-वे पर टर्न हो रही स्लीपर बस से तेज रफ्तार कार टकरा गई। तेज धमाका हुआ और दोनों गाड़ियां जलने लगीं। हादसे में स्विफ्ट कार में सवार 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। टक्कर के बाद आग इतनी तेज फैली कि बैठे लोग कार का गेट तक नहीं खोल पाए।
कार को फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद निवासी अंशुमन यादव पुत्र मनोज यादव ड्राइव कर रहा था। बाकी 4 मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है। अंशुमन के परिवार के लोग घटना वाली जगह पहुंचे। मृतक के परिजनों का दर्द देख पुलिस वाले भी रो पड़े। अंशुमन घर से सुबह 7 बजे अकेले निकले थे। साथ में 4 लोग कौन हैं? इसकी जानकारी की जा रही है। पुलिस अब अंशुमन की सीडीआर निकलवा रही है जिससे पता चल सके कि साथ में 4 लोग कौन थे।