Headlines

INDIA ब्लॉक की बैठक में TMC नहीं गई:कहा- कांग्रेस अडाणी मुद्दे पर अटकी: स्पीकर के साथ फ्लोर लीडर्स की मीटिंग, सदन चलाने पर सहमति बनी

संसद के शीतकालीन सत्र में लगातार पांचवें दिन भी हंगामा हुआ। विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन में अडाणी और संभल मुद्दा उठाया। विपक्षी नेताओं ने वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगाए।

बैठक से पहले INDIA ब्लॉक के नेताओं ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। इसमें लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए। हालांकि TMC सांसद नहीं आए।

TMC से जुड़े सूत्रों ने कहा कि वे सदन में बेरोजगारी, मणिपुर, महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं, जबकि कांग्रेस सिर्फ अडाणी मुद्दे पर हंगामा कर रही है।

उधर, सदन की कार्यवाही ठीक से नहीं चलने को लेकर लोकसभा स्पीकर ने पक्ष और विपक्ष के फ्लोर लीडर्स की मीटिंग बुलाई। मीटिंग में तय हुआ कि 3 दिसंबर से दोनों सदन ठीक से चलाए जाएंगे।

स्पीकर की बैठक में सदन शांति से चलाने पर सहमति बनी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार दोपहर सभी सदन नेताओं की बैठक बुलाई। मीटिंग में TDP, कांग्रेस, DMK, NCP शरद गुट, सपा, JDU, RJD, TMC, CPI(M) और शिवसेना (यूबीटी) के नेता शामिल हुए।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ पक्ष और विपक्ष के फ्लोर लीडर्स की सोमवार को मीटिंग हुई। इसमें तय हुआ कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों को ठीक से चलाया जाएगा। विपक्ष के नेताओं ने कुछ मांगे रखी जिसे मान लिया गया है।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘सदन नहीं चलना और जनता के पैसों का नुकसान होना ये ठीक नहीं है। सबने इस बात को माना है। 13 और 14 तारीख को संविधान पर लोकसभा में चर्चा करेंगे और 16-17 को राज्यसभा में चर्चा होगी। कल हम सदनों में पहला बिल पास करेंगे।’

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा…

QuoteImage
‘हम पहले दिन से ही कह रहे हैं कि विपक्ष संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर लोकसभा और राज्यसभा में संविधान पर दो दिवसीय चर्चा चाहता है। हम सरकार के औपचारिक बुलेटिन का इंतजार कर रहे हैं, आज उन्होंने अनौपचारिक रूप से हमें बताया कि जल्द ही तारीख की घोषणा की जाएगी।’

QuoteImage
TMC नेता कल्याण बनर्जी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ बैठक पर कहा, ‘आज की बैठक में हम सभी इस बात पर सहमत हुए हैं कि सदन कल से शुरू होगा। 13-14 को संविधान पर चर्चा होगी… कल समाजवादी पार्टी को संभल पर बोलने की अनुमति दी जाएगी और हम बांग्लादेश पर बोलेंगे।’

4 दिन, 4 बैठकों में 40 दिन चली संसद
सोमवार को लोकसभा में सिर्फ 14 मिनट और राज्यसभा में करीब 15 मिनट ही कार्यवाही चल सकी। इससे पहले चार दिनों के अंदर चार बैठकों में दोनों सदनों में कुल 40 मिनट ही कार्यवाही हो सकी थी।

PM ने संसद ऑडिटोरियम में फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ देखी
PM मोदी ने आज शाम 4 बजे संसद लाइब्रेरी के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ देखी। PM मोदी के अलावा NDA सांसदों ने भी फिल्म देखी। यह फिल्म गोधरा कांड और उसके बाद हुए गुजरात दंगों पर आधारित है। फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024