पंजाब के लुधियाना में डॉ. सुमिता सोफत और डा. रमा सोफत के घर और अस्पतालों में आज सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। अधिकारियों को भारी मात्रा में नकदी मिली है। टैक्स धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने घर और अस्पताल की तलाशी शुरू कर दी है।
फिलहाल अधिकारी डॉ. सुमिता सोफत और डा. रमा सोफत से नकदी का हिसाब भी मांग रहे हैं। अधिकारियों के हाथ कई दस्तावेज लगे हैं, जिनकी अब जांच की जा रही है। सुबह जब अधिकारियों ने जब छापामारी की तो मुकम्मल तौर पर अस्पतालों की सभी ब्रांचों पर एक समय दबिश दी। अस्पताल में काम करने वाले वर्करों और मैनेजरों से भी पूछताछ की जा रही है। रोजाना की काउंटर कैश पर होने वाली बिल्डिंग को भी अधिकारियों ने चैक किया।
डा रमा सोफत के अस्पताल में इनकम टैक्स की रेड।
चैकअप करवाने आए मरीज वापस लौटा
दोनों अस्पतालों की ब्रांचों में चैकअप करवाने आए मरीज बिना उपचार करवाए वापस लौटे। आज फिलहाल उन्हीं मरीजों को दवाई दी गई जिनकी पहले पर्ची बनी हुई थी। नए किसी मरीज का चैकअप नहीं हुआ। इनकम टैक्स के अधिकारियों को गुप्त सूचना था कि दोनों अस्पताल सरकार को पूरा टैक्स नहीं भर रहे। अधिकारियों ने सूचना पुख्ता मिलने के बाद ही एक्शन लिया।
फिलहाल डॉक्टरों को किसी से भी बातचीत करने की अनुमति नहीं है। उनके मोबाइल फोन तक पुलिस ने अपने कब्जे में लिए है। यह जानकारी सूत्रों मुताबिक मिली है। पिछले करीब 2 से 3 साल का रिकार्ड भी इनकम टैक्स के अधिकारी चैक करवा रहे है। खातों में किन-किन लोगों को ट्रांजैक्शन हुई है उनकी भी डिटेल खंगाली जा रही है। डॉक्टरों के किन-किन बैंकों में कितने खाते और और उन खातों में कितने रुपए रखे है इसका भी हिसाब मांगा जा रहा है। बाकी डॉक्टरों ने घरों से मिली नकदी के बारे भी पड़ताल लगातार जारी है।