LIVE
प्रियंका बोलीं- भाजपा ने अंबेडकर का अपमान किया:इनकी बाबा साहेब की मूर्तियों के हाथ-पैर काटने वाली सोच; शाह के बयान पर संसद में आज हंगामा संभव
नई दिल्ली29 मिनट
कांग्रेस ने 18 दिसंबर को संसद के बाहर अंबेडकर की तस्वीर लेकर प्रदर्शन किया था। इस तस्वीर को एडिट करके बीजेपी ने अपने X पर शेयर किया है।
संसद के शीतकालीन सत्र का आज गुरूवार को 19वां दिन है। सदन में गृहमंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर हंगामा हो सकता है। वहीं BJP सांसद 10 बजे संसद के बाहर प्रदर्शन करेंगे।
18 दिसंबर को भी लोकसभा और राज्यसभा में अंबेडकर के अपमान को लेकर हंगामा हुआ था। विपक्षी सांसदों ने सदन में जय भीम और माफी मांगो के नारे लगाए।
इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया है।
वहीं राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष के नेता अमित शाह के बयान की सिर्फ 10-12 सेकेंड की वीडियो क्लिप दिखाकर देश को गुमराह कर रहे और विवाद खड़ा कर रहे हैं।
दरअसल, 17 दिसंबर को राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान पर चर्चा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था-
QuoteImage
अभी एक फैशन हो गया है। अंबेडकर, अंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।
QuoteImage
लाइव अपडेट्स
29 मिनट पहले
राहुल गांधी आज नीली टी-शर्ट पहनकर संसद पहुंचे
राज्यसभा में बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफे की मांग करते हुए INDIA ब्लॉक आज बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा से मकर द्वार तक मार्च करेगा।
33 मिनट पहले
प्रियंका गांधी बोलीं- शाह के मन में अंबेडकर के लिए सम्मान नहीं
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, जिस तरह से उन्होंने (गृह मंत्री अमित शाह) बाबासाहेब का अपमान किया है। यह एक ऐसी मानसिकता है जो बाबा साहेब की मूर्ति को तोड़ती है। उन पर कौन भरोसा करेगा? वे कहते हैं कि वे आरक्षण खत्म नहीं करना चाहते, वे संविधान नहीं बदलना चाहते। उनके मन में बुनियादी सम्मान नहीं है, वे (बाबासाहेब अंबेडकर) संविधान निर्माता हैं। आप उनके बारे में ऐसा कह रहे हैं।”
34 मिनट पहले
BJP ने कांग्रेस से जुड़ी एडिटेड तस्वीर सोशल मीडिया X पर शेयर की