Headlines

संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता ममलूकुर्रहमान बर्क के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।

सांसद के खिलाफ बिजली चोरी की FIR हुई है, जबकि उनके पिता पर बिजली अफसरों को धमकाने का मामला दर्ज किया गया है। विभाग ने फोर्स की मौजूदगी में सांसद के घर का बिजली कनेक्शन काट दिया।

बिजली विभाग की टीम गुरुवार सुबह फोर्स के साथ दीपासराय मोहल्ले में स्थित सांसद बर्क के घर पहुंची। वहां करीब एक घंटे तक एसी-फ्रीज के अलावा अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण की गिनती की और बिजली खपत की जांच की। जांच में बर्क के घर पर 16 किलोवाट बिजली की खपत मिली। इस पर बिजली विभाग के SDO संतोष त्रिपाठी ने एंटी पावर थेफ्ट पुलिस स्टेशन में सांसद बर्क के खिलाफ FIR दर्ज करवाई।

घर में जांच के दौरान JE अजय शर्मा और वीके गंगवाल को सांसद के पिता ने कहा- सपा सरकार आने दो तुम लोगों का कबाड़ा कर दूंगा। इस पर दोनों अधिकारियों ने नखास थाने में तहरीर दी।

वहीं सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान ने कहा कि यह सब सीएम योगी के इशारे पर अधिकारी कर रहे हैं। यह रामपुर में आजम खान पर हुई कार्रवाई जैसा एजेंडा है।

AE विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि आज सुबह सांसद के घर पर चेकिंग की गई। जांच में 16 किलोवाट बिजली की खपत मिली। एमआरआई (लैब में मीटर की जांच) रिपोर्ट में दोनों पुराने मीटरों में छेड़छाड़ करके बिजली चोरी की बात सामने आई।

संभल मामले का अपडेट जानने के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए।

अपडेट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024