Headlines

एमआरआई सेंटर के चेंजिंग रूम महिला का वीडियो बनाया:भोपाल में पेशेंट ने पकड़ा हिडन कैमरा; आरोपी के मोबाइल में कई महिलाओं के वीडियो

भोपाल के मालवीय नगर में स्थित एक एमआरआई सेंटर मेडी स्कैन के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगा मिला। गुरुवार को एमआरआई कराने पहुंची महिला और उसके पति ने कैमरा देखा।

महिला के पति का दावा है कि चेंजिंग रूम में फॉल सीलिंग में मोबाइल फोन छिपाकर रखा गया था। यहां महिलाएं एमआरआई से पहले गाउन पहनने आया करती हैं।

कैमरा देखने पर इसका विरोध किया, तो स्टाफ ने बदसलूकी की। हंगामे की सूचना पर अरेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लैब के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है। उसके मोबाइल में कई वीडियो मिले हैं।

फॉल सीलिंग के बीच रखे मोबाइल से रिकॉर्डिंग
अरेरा हिल्स थाने के टीआई मनोज पटवा के मुताबिक, जहांगीराबाद में रहने वाला युवक, पत्नी को लेकर सेंटर पहुंचा था। पत्नी चेंजिंग रूम में पहुंची। गाउन पहनते समय उसने छत की ओर देखा। पीओपी (प्लास्टर ऑफ पेरिस) की फॉल सीलिंग के बीच उसे कुछ रखा दिखा। उसने पति को इसकी जानकारी दी। पति ने चेक किया, तो वहां मोबाइल फोन रखा। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन थी।

पुलिस ने चेंजिंग रूम को सील कर दिया है। कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
पति बोला- 27 मिनट की रिकॉर्डिंग हो चुकी थी
महिला के पति ने बताया कि जब मोबाइल को चेक किया, तब उसमें वीडियो रिकॉर्डिंग चल रही थी। 27 मिनट की वीडियो बन भी चुकी थी। इसमें कई महिलाओं के फुटेज थे। जब स्टाफ से मोबाइल के बारे में पूछा, तो किसी ने कुछ नहीं बताया। स्टाफ ने मोबाइल छीना और मारपीट करने पर उतर आया।

महिला के पति के मुताबिक, किसी तरह वह और पत्नी वहां से जान बचाकर निकले और थाने पहुंचे। पति-पत्नी को साथ लेकर पुलिस सेंटर पहुंची। मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।

चेंजिंग रूम सील, कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध
टीआई ने बताया कि चेंजिंग रूम को सील कर दिया है। कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। शुरुआती जांच में एक मेल कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध पाई है। इसका नाम विशाल ठाकुर है। उसके मोबाइल से अश्लील वीडियो मिले हैं।

आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वीडियो को बनाने के बाद वह आगे क्या करता था? दूसरे कर्मचारियों के साथ भी ये वीडियो शेयर करता था, किसी सोशल मीडिया साइट पर भी इन वीडियो को अपलोड तो नहीं किया? इसे लेकर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024