Headlines

पिकनिक स्पॉट पर युवक-युवती को निर्वस्त्र किया, वीडियो बनाया:रीवा में बदमाश बोले-मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे; पीटकर रुपए छीने

पिकनिक स्पॉट पर युवक-युवती को निर्वस्त्र किया, वीडियो बनाया:रीवा में बदमाश बोले-मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे; पीटकर रुपए छीने

रीवा45 मिनट पहले
बदमाशों ने युवक-युवती के जबरन कपड़े उतरवाए। वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। – Dainik Bhaskar
बदमाशों ने युवक-युवती के जबरन कपड़े उतरवाए। वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
रीवा में पिकनिक स्पॉट पूर्वा वाटरफॉल में एक अमानवीय हरकत सामने आई है। युवक-युवती को एकांत में देखकर चार बदमाश वहां पहुंच गए। उन्होंने रुपए की डिमांड कर युवती से हरकत की कोशिश की। उनके पास रखे रुपए छीन लिए।

इसके बाद और पैसों की डिमांड की। पैसे नहीं देने पर दोनों को निर्वस्त्र कर दिया और वीडियो बनाया। बदमाशों ने कहा कि तुम लोगों को दुनिया में मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे। युवक-युवती बदमाशों से उन्हें छोड़ने की गुहार लगाते रहे। लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी।

आरोपियों ने दोनों को पीटा और वीडियो वायरल कर दिया। घटना 5-6 दिन पुरानी बताई जा रही है। हालांकि पीड़ितों ने अभी तक मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराई हैं। पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है।

बदमाश युवक-युवती को चट्‌टान के पीछे ले गए। यहां जबरन दोनों के कपड़े उतरवाए।
बदमाश युवक-युवती को चट्‌टान के पीछे ले गए। यहां जबरन दोनों के कपड़े उतरवाए।
पीड़िता बोली- मैं गिड़गिड़ाती रही, मुझे नग्न कर दिया
पीड़िता ने बताया कि मैं अपने दोस्त के साथ पूर्वा वाटरफॉल घूमने गई थी। हम दोनों एकांत में बैठकर कुछ बातें कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से चार बदमाश आ पहुंचे। उन्होंने हमारे साथ बदतमीजी शुरू कर दी। फिर हमें कपड़े उतारने के लिए फोर्स किया। चट्टान के पीछे ले जाकर जबरन हमारे कपड़े उतरवाए। वे लगातार वीडियो बना रहे थे।

मैंने उनसे कहा कि मैं आप सबके पांव पकड़ती हूं। मेरा वीडियो मत बनाओ, लेकिन उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी। लगातार अभद्रता करते रहे। मारपीट करने के साथ ही लगातार जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। मैंने उनसे कहा कि आपको जो चाहिए वह ले लीजिए। लेकिन मुझे छोड़ दीजिए, पर उन्हें हमारे ऊपर बिल्कुल भी तरस नहीं आया। वीडियो भी बनाया और वायरल भी किया।

युवक बोला-अश्लील वीडियो बनाकर पैसे मांगे
पीड़ित युवक ने बताया कि आरोपियों ने मेरी दोस्त और मेरा अश्लील वीडियो बनाया। हमने उनके पैर पकड़ लिए। लेकिन उन्हें बिल्कुल भी रहम नहीं आया। वे बार-बार कह रहे थे कि पैसे निकालो, पैसे निकालो। मैंने कहा कि पैसे ले लो पर हमें छोड़ दो। लेकिन उन्होंने हमारी एक नहीं सुनी। हम दोनों को नग्न कर वीडियो बनाया। शर्मिंदगी की वजह से हम दोनों अपना मुंह छिपाते रहे।

बदमाशों ने युवक-युवती के जबरन कपड़े उतरवाए। वीडियो बनाकर पैसों की डिमांड की।
बदमाशों ने युवक-युवती के जबरन कपड़े उतरवाए। वीडियो बनाकर पैसों की डिमांड की।
5 हजार रुपए दे दिए फिर भी नहीं माने
पीड़ित युवक ने कहा कि वे लगातार पैसे की डिमांड करते रहे। हमारे पास लगभग 5 हजार रुपए थे। वह पैसे हमने उन्हें दे दिए। लेकिन बदमाशों को हम पर रहम नहीं आया। वे कहने लगे कि और पैसे लेकर आओ। नहीं तो तुम्हें पूरी दुनिया में बदनाम कर देंगे। इतना बदनाम कर देंगे कि कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगे। घर-परिवार में भी उठना बैठना मुश्किल हो जाएगा।

वीडियो वायरल कर जिंदगी नर्क बना दी
अगर हमें मालूम होता कि हमारे साथ कुछ ऐसा होने वाला है। तो हम बिल्कुल भी उसे जगह पर नहीं जाते। बदनामी के डर से हमने पुलिस में शिकायत नहीं की। लेकिन आरोपियों ने हमारा वीडियो वायरल कर ही दिया। हमारी जिंदगी नर्क बना दी। रीवा में पिकनिक स्पॉट सुरक्षित नहीं है। कब किसके साथ कौन सा हादसा हो जाए, इसका कोई ठिकाना नहीं है। हमें लगा था कि वह पैसे लेकर वीडियो डिलीट कर देंगे। हम बदनामी से बच जाएंगे। वह हम पर थोड़ा तो रहम दिखाएंगे। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। उन्होंने तो हमारी इज्जत नीलाम कर दी। अब इसके आगे हम क्या कहे, हमें बिल्कुल भी कुछ समझ में नहीं आ रहा है।

बदमाशों ने उनके पास रखे पैसे छीने। इसके बाद बदनाम करने की धमकी देकर और पैसे मांगे।
घटना के बाद पूरा परिवार डरा-सहमा
पूर्वा वॉटरफॉल में हुई इस घटना के बाद पूरा परिवार डरा-सहमा हुआ है। आरोपियों ने जिस तरह से उन्हें बदनाम करने की धमकी दी। उसके बाद वे थाने पहुंचने की भी हिम्मत नहीं जुटा पाए। लेकिन जब आरोपियों ने उनका वीडियो वायरल ही कर दिया तो पूरा मामला उजागर हो गया। बताया गया कि रीवा के पिकनिक स्पॉट पर लगातार इस तरह की वारदातों का जिक्र होता रहा है। जहां पहुंचने वाले टूरिस्ट के साथ पहले तो बदमाश अभद्र व्यवहार करते हैं। फिर उन्हें डरा धमका कर बदनाम करने का डर दिखाते हैं।

एसपी बोले-वीडियो 5-6 दिन पुराना
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि एक आपत्तिजनक वीडियो संज्ञान में आया है। इसके बारे में यह बताया गया है कि वीडियो 5-6 दिन पुराना है। वीडियो सामने आते ही पूरे मामले में संज्ञान लिया है। हम पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं। लोक लज्जा के डर से अभी तक फरियादी के द्वारा मामले की शिकायत नहीं की गई। हम उन्हें अपने सोर्स के थ्रू शिकायत करने के लिए बुलवा रहे हैं।

दो महीने पहले महिला से हुआ था गैंगरेप
दो महीने पहले ही रीवा के भैरव बाबा मंदिर घूमने गए पति-पत्नी के साथ 8 दरिंदों ने मिलकर मारपीट की थी। इसके बाद पांच आरोपियों महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े होने लगे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024