Headlines

मंदिर तोड़ने वाले औरंगजेब के वारिस रिक्शा चला रहे:योगी बोले- उनकी दुर्गति हुई; ऐसे आततायियों के कुल-वंश नष्ट हो गए

सीएम योगी ने अयोध्या में शुक्रवार को कहा- मंदिर तोड़ने वाले औरंगजेब के वारिस आज कोलकाता में रिक्शा चला रहे हैं। उनकी दुर्गति हो गई। ऐसे आततायियों का कुल और वंश ही नष्ट हो गए। वो कभी फले-फूले नहीं।

सीएम ने कहा- बांग्लादेश में क्या हो रहा? पाकिस्तान-अफगानिस्तान में क्या हुआ? विश्वनाथ मंदिर, रामजन्मभूमि, कृष्ण जन्मभूमि और संभल में कल्कि अवतार की भूमि को नष्ट किया गया। वो कौन लोग थे, जिन्होंने सनातन धर्म से जुड़े प्रतीक चिह्नों को नष्ट करने का काम किया। क्यों किया? ये धरती को नरक बनाने की साजिश थी।

सीएम सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे। हनुमान जी की आरती उतारी। राम मंदिर में रामलला का आशीर्वाद लिया। पंचनारायण महायज्ञ में आहुति दी। इसके बाद सीएम ने 20 मिनट संबोधित किया।

सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना की।
सीएम की बड़ी बातें-

1- सनातन धर्म सुरक्षित है तो दुनिया में हर कोई सुरक्षित
मैं बार-बार कहता हूं कि दुनिया में शांति की स्थापना सिर्फ सनातन धर्म ही कर सकता है। सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म है। भारत तब तक भारत है, जब तक सनातन धर्म सुरक्षित है।

विश्व में मानवता को बचना है तो उसका एक ही रास्ता है। सनातन धर्म का सम्मान करो। सनातन धर्म सुरक्षित है तो दुनिया में हर कोई सुरक्षित है। याद रखना, कोई मत और मजहब दुनिया में नहीं है, जिसमें सबके कल्याण की बात कही गई हो।

2- ऐसा फिर न हो, इसके लिए तैयार होना पड़ेगा
जिन कारणों से देश को गुलाम होना पड़ा था, हमारे पवित्र धार्मिक स्थलों को अपमानित होना पड़ा। ऐसा फिर न हो, इसके लिए अभी से सभी भारत वासी को तैयार होना पड़ेगा, तभी भारत और आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रहेंगी।

योगी ने कहा- सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म है।
3- रामलला विराजमान हुए तो सनातनी के आंखों में आंसू छलके
याद करिए, उन दो तिथियों को…जब 5 अगस्त, 2020 को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ हुआ। 22 जनवरी, 2024 को 500 वर्षों बाद रामलला विराजमान हुए। उस दिन सभी सनातनी की आंखों में श्रद्धा के आंसू आए।

4- नारायण, सूर्य की कृपा से संसार संचालित होता है
सनातन धर्म की मान्यता है कि नारायण, सूर्य की कृपा से संसार संचालित होता है। इस भूमि, पर्यावरण की शुद्धि के यज्ञ से जुड़ने का अवसर आज मिला है। यज्ञ की सफलता तो तय है।

सीएम योगी ने अयोध्या में क्या-क्या किया, पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024