Headlines

जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 मौतें:24 घंटे बाद भी 5 शवों की पहचान नहीं, 7 घायलों की हालत गंभीर; सरकार ने बनाई कमेटी

LIVE
जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 मौतें:24 घंटे बाद भी 5 शवों की पहचान नहीं, 7 घायलों की हालत गंभीर; सरकार ने बनाई कमेटी

जयपुर9 मिनट पहले

जयपुर में एलपीजी टैंकर ब्लास्ट के हादसे में शनिवार को दो और मौत हुई हैं। हादसे में मरने वालों की संख्या अब 14 हो गई है। शुक्रवार को जयपुर के अजमेर रोड पर हुए एक्सीडेंट में 5 लोग मौके पर ही जिंदा जल गए थे। वहीं, 8 लोगों ने सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। एक मौत जयपुरिया हॉस्पिटल में हुई है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास हुए एक्सीडेंट में झुलसे 27 लोग अब भी हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इनमें 7 वेंटिलेटर पर हैं। इस हादसे में 25 लोग 75 फीसदी तक झुलसे हैं। सवाई मानसिंह हॉस्पिटल पहुंचे 5 शवों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।

दरअसल, शुक्रवार सुबह भारत पेट्रोलियम का टैंकर अजमेर से जयपुर की तरफ आ रहा था। करीब 5.44 मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने टैंकर ने यू-टर्न लिया। इस दौरान जयपुर से अजमेर जा रहा ट्रक उससे भिड़ गया।

सबसे पहले देखिए कैसे हुआ एक्सीडेंट..

18 टन गैस लीक हुई

गेल इंडिया लिमिटेड के DGM (फायर एंड सेफ्टी) सुशांत कुमार सिंह ने बताया कि टक्कर से टैंकर के 5 नोजल टूट गए और 18 टन (180 क्विंटल) गैस लीक हो गई। इससे इतना जोरदार धमाका हुआ कि पूरा इलाका आग के गोले में तब्दील हो गया। जहां टैंकर में ब्लास्ट हुआ उसे करीब 200 मीटर दूर एलपीजी से भरा एक और टैंकर था। गनीमत रही कि उसने आग नहीं पकड़ी।

5 की मौके पर मौत, 9 ने हॉस्पिटल में दम तोड़ा

टैंकर ब्लास्ट में 5 लोग मौके पर ही जिंदा जल गए। जबकि 9 झुलसे लोगों की सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हॉस्पिटल की बर्न यूनिट में अब भी 31 लोग एडमिट हैं। इनमें करीब 20 लोग 80 फीसदी तक झुलसे हैं। हॉस्पिटल लाए गए कुछ शवों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

एक शव का तो केवल धड़ ही लाया गया था। वहीं, एक शव पोटली में हॉस्पिटल पहुंचा था। हादसे से प्रभावित परिवारों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहायता कोष से कुल 7 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई है।

अब देखिए हादसे से जुड़े VIDEO…

जयपुर में एलपीजी टैंकर ब्लास्ट को 24 घंटे बीत चुके हैं। सड़क से जली गाड़ियां हटाईं जा रही हैं। इस बीच हादसे वाली जगह कुछ जली हुई रोटियां भी मिली हैं। जो शायद उन लोगों की हैं जो हादसे का शिकार हो गए।

धमाके के बाद आग फैलने के दौरान 2 व्यक्ति अपनी जान बचाकर भागते नजर आए।
ब्लास्ट के आग फैलने पर एक व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, लेकिन वह आग में घिर गया।

हादसे में टैंकर की चपेट में आए आसपास के सभी वाहन जलकर राख हो गए।

इस एक्सीडेंट में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले राधेश्याम चौधरी की भी मौत हो गई थी। वो आग में से झुलसते ही बाहर निकले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024