Headlines

5 बार के CM ओपी चौटाला पंचतत्व में विलीन:दोनों बेटों ने मिलकर दी मुखाग्नि, चारों पोतों ने अंतिम रस्में निभाईं; समर्थकों ने फूल बरसाए

हरियाणा के 5 बार मुख्यमंत्री रहे ओपी चौटाला शनिवार (21 दिसंबर) शाम करीब 4 बजे पंचतत्व में विलीन हो गए। सिरसा के गांव तेजा खेड़ा स्थित फार्म हाउस में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

बड़े बेटे अजय चौटाला ने छोटे भाई अभय चौटाला के साथ मिलकर उन्हें मुखाग्नि दी। उनके समाधि स्थल को गेंदा, गुलाब और गुलदाउदी के 12 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। चिता के लिए लाल चंदन की लकड़ियां मंगाई गई थीं।

इससे पहले उनकी पार्थिव देह को समाधि स्थल तक ले जाते वक्त समर्थकों ने फूल बरसाए और ‘ओपी चौटाला- अमर रहें’ के नारे लगाए। इस दौरान ओपी चौटाला की पार्थिव देह को तिरंगे में लपेटा गया था। वहीं, इनेलो की पहचान हरी पगड़ी और चुनाव चिह्न चश्मा भी पहनाया गया था।

हरियाणा सरकार ने उनके निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। अंतिम संस्कार से कुछ देर पहले उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर और CM नायब सैनी ने भी फार्म हाउस पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

ओपी चौटाला की पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय फूल बरसाते समर्थक।
ओपी चौटाला की पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय फूल बरसाते समर्थक।
इस मौके पर राजनीतिक तौर पर अलग उनके दोनों बेटे अजय चौटाला व अभय चौटाला और ओपी चौटाला के भाई रणजीत चौटाला भी एक साथ मौजूद रहे। ओपी चौटाला का शुक्रवार (20 दिसंबर) दोपहर 12 बजे दिल का दौरा पड़ने से गुरुग्राम में निधन हो गया था। वह 89 साल के थे। इसके बाद उनकी पार्थिव देह शुक्रवार रात ही सिरसा स्थित तेजा खेड़ा फार्म हाउस में लाई गई थी।

ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि देते समर्थक। श्रद्धांजलि सभा में आई भीड़ और तिरंगे में लिपटी ओपी चौटाला की पार्थिव देह। उन्हें पार्टी की पहचान हरी पगड़ी और चुनाव निशान चश्मा भी पहनाया गया।
ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि देते समर्थक। श्रद्धांजलि सभा में आई भीड़ और तिरंगे में लिपटी ओपी चौटाला की पार्थिव देह। उन्हें पार्टी की पहचान हरी पगड़ी और चुनाव निशान चश्मा भी पहनाया गया।
पिता के निधन पर उनके छोटे बेटे अभय चौटाला ने सोशल मीडिया पर लिखा- पिताजी का निधन सिर्फ हमारे परिवार की नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति की व्यक्तिगत क्षति है, जिसके लिए उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। उनका संघर्ष, उनके आदर्श और उनके विचार हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने दादा ओपी चौटाला को लौहपुरुष बताया।

ओपी चौटाला की अंतिम विदाई पर उनके परिवार की 3 अहम तस्वीरें…

ओपी चौटाला की पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखने के लिए ले जाते बेटे अजय चौटाला और अभय चौटाला। पीछे से उन्हें दुष्यंत चौटाला व कर्ण चौटाला ने कंधा दिया।

ओपी चौटाला के निधन पर उनके दोनों बेटे अजय चौटाला (दाईं तरफ कुर्सी पर बैठे), अभय चौटाला (दाईं तरफ खड़े) और भाई रणजीत चौटाला (बाईं तरफ कुर्सी पर बैठे) एक साथ नजर आए।
ओपी चौटाला की अंतिम विदाई के दौरान सिरसा स्थित तेजा खेड़ा फार्म हाउस में चौटाला परिवार की सभी महिलाएं मौजूद रहीं। इनमें अजय चौटाला की पत्नी नैना चौटाला, अभय चौटाला की पत्नी कांता चौटाला, रवि चौटाला की पत्नी सुनैना चौटाला और इनकी बहुएं मेघना चौटाला, जैस्मीन चौटाला और रणजीत चौटाला की पत्नी इंद्रा सिहाग भी मौजूद रहीं। इनमें नैना और सुनैना एक-दूसरे के खिलाफ हिसार से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं।

पूर्व CM ओपी चौटाला की अंतिम विदाई से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024