मणिशंकर अय्यर बोले-कांग्रेस INDIA ब्लॉक की अगुआई करना न सोचे:ममता बनर्जी में क्षमता है; जो भी विपक्षी गठबंधन को लीड करना चाहे, उसे करने दें
नई दिल्ली20 मिनट पहले
कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान के लोगों को भारत के लिए सबसे बड़ी संपत्ति बताया था। – Dainik Bhaskar
कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान के लोगों को भारत के लिए सबसे बड़ी संपत्ति बताया था।
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि कांग्रेस को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक को लीड करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए। अय्यर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में यह बात कही।
उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी में क्षमता है, दूसरे नेता भी हैं, जो गठबंधन को लीड कर सकते हैं। जो भी इसकी अगुआई करना चाहे, उसे करने देना चाहिए।”
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि विपक्षी गठबंधन को कौन लीड करता है। वजह यह कि कांग्रेस और उनके नेताओं का स्थान हमेशा ही अहम रहेगा। जरूरी नहीं कि वो अकेली अहम पार्टी हो। वह विपक्षी गठबंधन में अहम पार्टी रहेगी।
अय्यर के इंटरव्यू की 3 बातें….
सोनिया को लगता है कि मैं बेलगाम तोप हूं: मुझे नहीं पता कांग्रेस पार्टी को मेरे बारे में क्या अच्छा नहीं लगता। सोनिया गांधी ने कहा था कि मैं एक बेलगाम तोप हूं, लेकिन गांधी और नेहरू की कांग्रेस में बेलगाम तोपों को बहुत उपयोगी लोग माना जाता था।
एक्टिव पॉलिटिक्स के लिए बूढ़ा हूं: राहुल गांधी मुझसे 30 साल छोटे हैं। मैं उनके पिता से जुड़ा हुआ था, इसलिए राहुल को लगता है कि मैं उनके पिता की पीढ़ी का हूं। राहुल कांग्रेस के नेता हैं और मैं उनका अनुयायी हूं। इसलिए मुझे स्वीकार करना होगा कि मैं एक्टिव पॉलिटिक्स के लिए बहुत बूढ़ा हो चुका हूं, लेकिन मैंने कांग्रेस नहीं छोड़ी है। मैं कांग्रेस कभी नहीं छोड़ूंगा, खासकर भाजपा में जाने के लिए तो बिल्कुल नहीं।
कांग्रेस भी भाजपा की तरह: हर पार्टी का अलग-अलग कल्चर होता है। भाजपा में आप पीएम मोदी की तारीफ के बिना 2 लाइन भी नहीं लिख सकते हैं। मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि कांग्रेस में भी ऐसा ही कल्चर रहा है। हालांकि यह भाजपा की तरह गुलामी वाला कल्चर नहीं है।
ममता बनर्जी ने कहा था- बंगाल से गठबंधन चला सकती हूं
हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव के बाद टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा था, “भाजपा की सरकार के खिलाफ विपक्ष में सभी को साथ लेकर चलना होगा। अगर मुझे जिम्मेदारी दी जाती है तो मैं इसे सही तरह से चलाने की कोशिश करूंगी। मैं बंगाल के बाहर नहीं जाना चाहती, लेकिन मैं विपक्षी गठबंधन को यहां से चला सकती हूं।”
पहले भी बयानों पर विवादों में घिरे अय्यर, ऐसे 4 स्टेटमेंट…
गांधी परिवार ने मेरा करियर बर्बाद किया: अय्यर ने खुलासा किया है कि पिछले 10 साल में उन्हें सोनिया गांधी से सिर्फ एक बार मिलने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने ही मेरा पॉलिटिकल करियर बनाया और बर्बाद भी किया है, लेकिन मैं कभी भाजपा में नहीं जाऊंगा।
कश्मीर पर PAK नीति पर फख्र 2018 में कराची गए अय्यर ने कहा था कि उन्हें कश्मीर पर पाकिस्तान की नीति पर फख्र है। वो पाकिस्तान से भी उतना ही प्यार करते हैं जितना कि हिंदुस्तान से। उन्होंने भारत को नसीहत देते हुए कहा था कि भारत को भी अपने पड़ोसी देश से प्यार करना चाहिए जैसा वो खुद से करते हैं।
PAK के लोग हमें दुश्मन नहीं मानते 22 अगस्त 2023 को कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि पाकिस्तान के लोग हमें दुश्मन नहीं मानते। ये हमारे लिए बहुत बड़ा एसेट (संपत्ति) है। बीते 9 साल से पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं हो रही। इससे वहां की सरकार, आर्मी पर फर्क नहीं पड़ रहा, वहां के लोग परेशान हो रहे हैं। PM नरेंद्र मोदी को छोड़कर करीब-करीब हर प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान से बात की है।
PM मोदी को अपमानजनक शब्द कहे थे 2019 में मणिशंकर ने मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था- जो अंबेडकर जी की सबसे बड़ी ख्वाहिश थी, उसे साकार करने में एक व्यक्ति का सबसे बड़ा योगदान था। उनका नाम था जवाहरलाल नेहरू। अब इस परिवार के बारे में ऐसी गंदी बातें करें, वो भी ऐसे मौके पर जब अंबेडकर जी की याद में बहुत बड़ी इमारत का उद्घाटन किया गया, मुझे लगता है कि ये आदमी बहुत नीच किस्म का है, इसमें कोई सभ्यता नहीं है। ऐसे मौके पर इस प्रकार की गंदी राजनीति की क्या आवश्यकता है। इस बयान के बाद पार्टी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था।
नरसिम्हा राव सांप्रदायिक थे अगस्त 2023 में मणिशंकर अय्यर ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को सांप्रदायिक बताया था। उन्होंने कहा था- जब बाबरी मस्जिद गिराई जा रही थी, उस दौरान नरसिम्हा राव पूजा कर रहे थे। वे भारत को हिंदू राष्ट्र बताते थे। भाजपा के पहले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नहीं बल्कि पीवी नरसिम्हा राव थे।