एक देश-एक चुनाव के लिए बनी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की पहली बैठक 8 जनवरी को होगी। JPC के अध्यक्ष और राजस्थान के पाली से भाजपा सांसद पीपी चौधरी ने यह मीटिंग बुलाई है। लोकसभा और सभी राज्यों की विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने के लिए 17 दिसंबर को लोकसभा में 129वां संविधान संशोधन बिल पेश हुआ था। विपक्ष के विरोध की वजह से इसे JPC को भेज दिया गया था। 39 सदस्यों वाली JPC को अगले सत्र के पहले हफ्ते के आखिरी दिन अपनी रिपोर्ट लोकसभा में पेश करनी है।