दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने छठा समन जारी किया है। ED ने उन्हें दिल्ली शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर पूछताछ के लिए 19 फरवरी को बुलाया है। इससे पहले केजरीवाल को ED पांच बार समन भेज चुकी है, लेकिन वे जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए।
आज की अन्य प्रमुख खबरें…
चित्रकूट में बुंदेलखंड महोत्सव के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर फटा, 4 की मौत, कई घायल
चित्रकूट में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से ब्लास्ट हो गया। इसमें 4 लोगों की मौत और कई लोग घायल हो गए। यह ब्लास्ट बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के दौरान हुआ। ब्लास्ट इतना तेज था कि 2-3 किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनाई दी।
पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना के बाद डीएम और एसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। पूरी खबर पढ़ें…
लाठीचार्ज में घायल हुए पं.बंगाल भाजपा अध्यक्ष, संदेशखाली में TMC