इंडियन रेलवे का नया टाइम टेबल अब 1 जनवरी 2025 से लागू होगा। इसके तहत कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया जाएगा। साथ ही कई ट्रेनों की संख्या भी बदल जाएगी।
पहले यह बदलाव हर साल 30 जून को होता था और 1 जुलाई से लागू हो जाता था। लेकिन रेलवे इस बार समय सारणी में बदलाव नए साल के मौके पर कर रहा है। यह ‘ट्रेंस एट ए ग्लांस’ (TAG) का 44वां एडिशन है।
रेल मंत्रालय 2025 में नमो भारत रैपिड रेल (वंदे मेट्रो), दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें और सभी 136 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने का मन बना रहा है।
2024 में 64 वंदे भारत ट्रेनें शुरू हुईं। 26 दिसंबर 2024 तक भारतीय रेलवे नेटवर्क पर कुल 136 वंदे भारत ट्रेन सेवाएं चल रही हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि 2025 में रेलवे को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस करने की कोशिश की जाएगी।
महाकुंभ में 13 हजार ट्रेनें चलेंगी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, महाकुंभ के लिए 13,000 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिनमें 3,000 विशेष मेले की ट्रेनें शामिल होंगी। अनुमान है कि इस महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालु शामिल होंगे, जिनमें से लगभग 10 करोड़ ट्रेन से यात्रा करेंगे।
महाकुंभ के दौरान 1 लाख यात्रियों के रुकने की व्यवस्था भी भारतीय रेल कर रही है। इसके लिए IRCTC ने त्रिवेणी संगम के पास एक लक्जरी टेंट सिटी, महाकुंभ ग्राम बनाया है। महाकुंभ ग्राम में रहने के लिए ऑनलाइन बुकिंग अब 10 जनवरी से 28 फरवरी तक खुली हुई है। IRCTC की वेबसाइट पर जाकर आसानी से बुकिंग की जा सकती है।
महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालु शामिल होंगे, जिनमें से लगभग 10 करोड़ ट्रेन से यात्रा करेंगे। (फाइल फोटो)
‘ट्रेंस एट ए ग्लांस’ (TAG) क्या है?
ट्रेन एट ए ग्लांस (TAG) में भारतीय रेल की ट्रेनों की जानकारी मौजूद होती है। इसमें दो स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेन, समय और किराया समेत कई जानकारी मिलती हैं। जैसे;-
रूट मैप और स्टेशन इंडेक्स।
प्रमुख स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेनों की जानकारी।
ट्रेन नंबर और नाम की सूची।
आरक्षण, Tatkal योजना, रिफंड नीति, और टिकट पर छूट से जुड़ी जानकारी।
यह समय सारणी यात्रियों को अपनी यात्रा की बेहतर योजना बनाने में मदद करती है।
मध्यप्रदेश के भोपाल से 15 ट्रेनों का समय बदला
1 जनवरी 2025 से भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनों के नंबर और टाइमिंग बदलने जा रहे हैं। रेलवे ने रानी कमला पति-जबलपुर एक्सप्रेस समेत 15 ट्रेनों का नया शेड्यूल जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें …
बिलासपुर जोन से 130 ट्रेनों का टाइम बदलेगा
नए साल से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से होकर चलने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का समय बदल जाएगा। एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में पांच मिनट से लेकर एक घंटा और पैसेंजर गाड़ियों में पांच से लेकर 20 मिनट तक बदलाव किया गया है। इन ट्रेनों में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक-शालीमार, पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस जैसी ट्रेन भी शामिल है। करीब 130 ट्रेनों का 131 स्टेशन में पहुंचने का समय बदला है। बाकी स्टेशनों में समय सारणी पहले की तरह रहेगी। पूरी खबर पढ़ें …
गोरखपुर से होकर जाने वाली 31 ट्रेनों की टाइमिंग बदली
गोरखपुर से गुजरने वाली 31 ट्रेनों की टाइमिंग में पहली जनवरी से बदलाव होने जा रहा है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले नया टाइम टेबल जरूर देख लें। रेलवे प्रशासन ने गोरखधाम और हमसफर जैसी प्रमुख ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। इसके साथ ही चार सुपरफास्ट ट्रेनों को एक्सप्रेस में बदल दिया जाएगा, जबकि एक एक्सप्रेस ट्रेन को सुपरफास्ट का दर्जा मिलेगा। पूरी खबर पढ़ें …