Headlines

शत्रुघ्न सिन्हा-सनी देओल लोकसभा की किसी बहस में नहीं आए:5 साल में सभी 274 बैठकों में मौजूद रहे BJP के कांकेर और अजमेर सांसद

2024 लोकसभा चुनाव से पहले 31 जनवरी से शुरू हुआ संसद का अंतरिम बजट सेशन 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच के साथ खत्म हो गया। 17वीं लोकसभा में संसद सत्र के दौरान 5 साल में कुल 274 बैठकें हुईं। सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और सनी देओल लोकसभा की किसी बहस में शामिल नहीं हुए।

यह जानकारी मंगलवार (13 फरवरी) को पीआरएस लेजिस्लेटिव ने शेयर की। वहीं, BJP के कांकेर और अजमेर के सांसद ने एक भी बैठक नहीं छोड़ी, इनकी मौजूदगी 100% रही।

गैरमौजूद सांसदों में इनका नाम भी शामिल
सिन्हा पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से TMC के सांसद हैं, जबकि सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर का प्रतिनिधित्व करते हैं। इनके अलावा भाजपा के रमेश जिगाजिनागी, बीएन बचेगौड़ा, प्रधान बरुआ, अनंत कुमार हेगड़े और वी श्रीनिवास प्रसाद, TMC के दिब्येंदु अधिकारी और बसपा के अतुल सिंह भी किसी बहस और चर्चा में शामिल नहीं हुए।

सनी पहले ही कह चुके- राजनीति मेरी दुनिया नहीं
सनी अक्सर संसद में अपने कम अटेंडेंस के चलते विपक्ष के निशाने पर रहते हैं। अक्टूबर 2023 में सनी ने संसद में अपनी कम अटेंडेंस को लेकर पहली बार अपना पक्ष रखा था। उन्होंने एक टॉक शो में कहा था- ‘संसद में मेरी उपस्थिति वास्तव में कम है। मैं यह नहीं कहता कि यह अच्छी बात है, लेकिन जब से मैं राजनीति में आया हूं, तो मुझे इस बात का एहसास हुआ है कि यह मेरी दुनिया नहीं है।’ पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024