गोवा पुलिस ने पणजी की चिल्ड्रंस कोर्ट में मंगलवार (13 फरवरी) को सूचना सेठ की मानसिक हालत से जुड़ी रिपोर्ट पेश की। पुलिस ने कहा है कि सूचना सेठ मानसिक रूप से पूरी तरह फिट है। उसने पूरे होशो हवास में अपने 4 साल के बेटे का कत्ल किया था। उसे कोई मानसिक बीमारी नहीं है।
पुलिस ने कहा कि 2 फरवरी को बम्बोलिम में मनोचिकित्सा और मानव व्यवहार संस्थान (IPHB) में सूचना सेठ का मेडिकल टेस्ट किया गया था। मेडिकल के दौरान उसने स्पष्ट तरीके से तर्क के साथ जवाब दिए थे।
रिपोर्ट मेंटल हेल्थ स्पेशलिस्ट द्वारा तैयार की गई है। टेस्ट के दौरान उन्हें सूचना की मानसिक स्थिति में ठीक नजर आई। ऐसा नजर नहीं आया कि वह आत्महत्या के बारे में सोच रही है। कोर्ट ने 26 फरवरी तक के लिए सूचना की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है।
पिता ने कहा था- बेटी सूचना का मेंटल हेल्थ असेसमेंट हो
दरअसल, पिछले हफ्ते सूचना के पिता ने अदालत में एक याचिका दायर करते हुए कहा था कि सूचना मानसिक बीमारी से पीड़ित है। उसका मेंटल हेल्थ असेसमेंट कराया जाए। पिता के मुताबिक, मानसिक बीमारी के चलते सूचना अपनी बचाव नहीं कर पा रही है। वह अपनी बीमारी मानने से इनकार कर रही है।
पिछली सुनवाई में गोवा पुलिस ने अदालत को बताया था कि सूचना की मेडिकल जांच IPBH में की गई थी और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार की गई थी सूचना सेठ
सूचना ने गोवा के होटल में अपने 4 साल के बेटे की हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को बैग में भरकर टैक्सी से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गई थी। गोवा पुलिस की जानकारी के बाद कर्नाटक पुलिस ने सूचना को गिरफ्तार किया था। उसके बैग से बेटे की बॉडी बरामद हुई थी।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है था कि सूचना ने पहले होटल में अपने बेटे का गला घोंटकर उसे मार डाला था, इसके बाद धारदार हथियार से अपनी कलाई की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश भी की थी। पूरी