Headlines

कैलिफोर्निया की आग 40 हजार एकड़ में फैली:10 हजार इमारतें खाक,आग बुझाने के लिए पानी कम पड़ा; अधिकारी बोले-लगता है परमाणु बम गिरा हो

कैलिफोर्निया की आग 40 हजार एकड़ में फैली:10 हजार इमारतें खाक,आग बुझाने के लिए पानी कम पड़ा; अधिकारी बोले-लगता है परमाणु बम गिरा हो

लॉस एंजिलिस4 मिनट पहले

लॉस एंजिलिस शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। यहां नेशनल गार्ड्स को भी बुला लिया गया है।
अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में लगी आग में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। यह कैलिफोर्निया में अब तक की सबसे बड़ी आग है। पिछले 4 दिन से लगी आग लगभग 40 हजार एकड़ में फैली हुई है। इसमें से 29 हजार एकड़ का इलाका पूरी तरह जल चुका है।

आग से करीब 10 हजार इमारतें तबाह हो चुकी हैं, जबकि 30 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है। करीब 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने को कहा गया है। 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगह जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने शनिवार तक आग के और फैलने की चेतावनी दी है। 1 लाख लोग बिना बिजली के जी रहे हैं।

हालातों पर लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ (जिला CEO के समान) रॉबर्ट लूना ने कहा, “आग देखकर ऐसा लग रहा है जैसे इन इलाकों में परमाणु बम गिराया गया हो।” कई जगहों पर वॉटर हाइड्रेंट सूख गए हैं। तो कहीं नल के पानी के इस्तेमाल से मनाही की गई है। प्रशासन को डर है कि गंदगी से पानी खराब हो चुका है। पानी को उबाल कर पीने के लिए कहा गया है।

चौथे दिन आग की 4 तस्वीरें…

जंगलों में लगी आग लगातार फैल रही है।
फायर फाइटर्स आग पर काबू पाने के लिए हेलिकॉप्टर्स से पानी का छिड़काव कर रहे हैं।

केनेथ में लगी आग घरों की तरफ बढ़ रही है।

घरों में लगी आग को बुझाने को कोशिश करते फायर फाइटर्स।

आग बुझा रहा कनेडियन प्लेन ड्रोन से टकराया
कनाडा भी कैलिफोर्निया में लगी आग बुझाने में अमेरिका की मदद कर रहा है। कनाडा ने अपने सुपर स्कूपर कहे जाने वाले CL-415 प्लेन कैलिफोर्निया भेजे हैं।

इनमें से एक प्लेन आग बुझाते हुए एक सिविलियन ड्रोन से टकरा गया इसके बाद सभी प्लेन को ग्राउंड कर दिया गया है। सुपर-स्कूपर प्लेन फायर फाइटर प्लेन होते हैं, इनमें से 1500 गैलन तक का पानी स्टोर करने की
कैलिफोर्निया में आग बुझाता हुआ कनाडा का सुपर स्कूपर प्लेन

घर जल गए बस चिमनियां रह गईं…फोटोज

आग से घर को बचाते-बजाते गई जान…
कैलिफोर्निया की आग में जान गंवाने वालों में एक 66 साल का शख्स विक्टर शॉ भी शामिल है। विक्टर का घर भी आग की चपेट में आ गया था। उनकी बहन शारी ने मीडिया को बताया कि विक्टर कोशिश करते रहे कि किसी तरह उनका घर बच जाए, वे हाथ में पानी का पाइप लिए आग बुझाते रहे, इसी बीच उनकी भी जान चली गई। जब उनकी डेड बॉडी मिली तो उनके हाथ में पानी का पाइप था।

ये वो घर है, जिसे बचाते हुए विक्टर शॉ की जान चली गई। वे यहां 1965 से रह रहे थे।
आग लगने से पहले और बाद में लॉस एंजिलिस की तस्वीर

सोर्स: मैक्सॉर टेक्नॉलाजी।
सोर्स: मैक्सॉर टेक्नॉलाजी।
आग कैसे लगी इस पर 2 थ्योरी…

पहली- किसी शख्स ने कैलिफोर्निया को आग के हवाले किया
सोशल मीडिया पर दावे चल रहे हैं कि एक शख्स ने जंगल में आग लगाना शुरू किया जिसने फैलते-फैलते बड़ा रूप ले लिया। लॉस एंजिलिस पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। हालांकि वहां के फायर चीफ डेविड अकूना ने इस दावे का खंडन किया है कि किसी के आग लगाने से वाइल्ड फायर शुरू हुई है। अकूना ने कहा इस बात का कोई सबूत नहीं है किसी ने इस आग को भड़काया है।
दूसरी- सांता सना हवाओं ने लगाई अमेरिका में आग
कैलिफोर्निया का लॉस एंजिलिस शहर पहाड़ों के बीच बसा है। यहां चीड़ के जंगल हैं। मंगलवार को चीड़ के सूखें पेड़ जलने से आग शुरू हुई। अगले कुछ घंटे में आग ने लॉस एंजिल्स के बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। शहर की हवा जहरीली हो गई है। यहां AQI 350 पार हो गया है।

जंगलों में आग भड़कने के बाद करीब 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली ‘सांता सना’ हवाओं ने आग को तेजी से भड़का दिया। आमतौर पर पतझड़ के मौसम में चलने वाली ये हवाएं काफी गर्म होती हैं। ये दक्षिण कैलिफोर्निया को सबसे ज्यादा प्रभावित करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी भी हवाओं की रफ्तार काफी तेज बनी हुई है, इस वजह से आग लगातार फैलती जा रही है।

कैलिफोर्निया की आग में अब तक क्या-क्या हुआ…

पेरिस हिल्टन, टॉम हैंक्स, स्टीवन स्पिलबर्ग जैसे हॉलीवुड सेलेब्रिटीज के घर जल गए।
उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस का घर खाली करा लिया गया है।
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इटली का दौरा रद्द कर दिया।
डोनाल्ड ट्रम्प ने आग का जिम्मेदार मौजूदा बाइडेन प्रशासन को ठहराते हुए कहा- बाइडेन मेरे लिए यही छोड़ कर जा रहे हैं।
कैलिफोर्निया में पिछले 50 सालों में 78 से ज्यादा बार लगी आग
कैलिफोर्निया में कई सालों से सूखे के हालात हैं। इलाके में नमी की कमी है। इसके अलावा यह राज्य अमेरिका के दूसरे इलाकों की तुलना में काफी गर्म है। यही वजह है कि यहां पर गर्मी के मौसम में अक्सर जंगलों में आग लग जाती है। यह सिलसिला बारिश का मौसम आने तक जारी रहता है। हालांकि, बीते कुछ सालों से हर मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ी हैं।

पिछले 50 सालों में कैलिफोर्निया के जंगलों में 78 से ज्यादा बार आग लग चुकी है। कैलिफोर्निया में जंगलों के पास रिहायशी इलाके बढ़े हैं। ऐसे में आग लगने पर नुकसान ज्यादा होता है।

1933 में लॉस एंजिलिस के ग्रिफिथ पार्क में लगी आग कैलिफोर्निया की सबसे बड़ी आग थी। इसने करीब 83 हजार एकड़ के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया था। करीब 3 लाख लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरे शहरों जाना पड़ा था।

पेट्स के लिए सुरक्षित जगह ढूंढ रहे लोग…

अंतरिक्ष से भी नजर आ रही कैलिफोर्निया की आग

कैलिफोर्निया में लगी आग का धुंआ अंतरिक्ष से भी नजर आ रहा है। नासा अर्थ ऑब्जर्वेटरी ने इसकी एक तस्वीर भी जारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024