आतिशी ने 17 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
दिल्ली की CM आतिशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर ने CM पर प्राइवेट ऑफिस के लिए सरकारी वाहन के इस्तेमाल का आरोप लगाया है।
शिकायत में कहा गया कि आतिशी ने चुनाव की घोषणा के बाद 7 जनवरी को करीब 2:30 बजे PWD का सरकारी वाहन से आतिशी के निजी चुनाव ऑफिस पर चुनाव से जुड़े सामान पहुंचाते देखा गया।
आचार संहिता के नियमों के मुताबिक, कोई भी कैंडिडेट सरकारी वाहन का इस्तेमाल अपने निजी काम के लिए नहीं कर सकता है।
दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।
दिल्ली चुनाव से जुड़े आज के अपडेट्स जानने के लिए ब्लॉग से गुजर जाइये…