Headlines

मौसम विभाग का 150वां स्थापना दिवस, PM भारत मंडपम पहुंचे:मिशन मौसम का उद्घाटन करेंगे; इसमें पाक-नेपाल के मौसम विभाग के अधिकारी भी शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय मौसम विभाग के 150वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने भारत मंडपम पहुंच गए हैं। पीएम ‘मिशन मौसम’ का कुछ देर में शुभारंभ करेंगे और IMD विजन-2047 का दस्तावेज जारी करेंगे। इवेंट को ‘अविभाजित भारत’ का नाम दिया गया है।

इंडियन मेटियरोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने उन देशों को आमंत्रित किया है जो 150 साल पहले इसकी स्थापना के समय भारत का हिस्सा थे। इनमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान, म्यांमार, भूटान, नेपाल, श्रीलंका और मालदीव के अलावा मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया के देश के अधिकारी भी शामिल हैं।

बांग्लादेश IMD के 150वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल नहीं हुआ है। वहां के अधिकारियों ने सरकारी खर्च पर गैर-जरूरी विदेश यात्राओं पर प्रतिबंधों का हवाला देते हुए यह फैसला लिया है। वहीं, पाकिस्तान ने भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि की थी।

‘IMD विजन-2047’ का डॉक्युमेंट PM ने जारी किया

इस कार्यक्रम में PM मोदी क्लाइमेट चेंज के लिए IMD विजन-2047 डॉक्युमेंट भी जारी करेंगे, जो मॉडर्न वेदर मैनेजमेंट सिस्टम को लागू करने के लिए मददगार होगा। इस डॉक्युमेंट में मौसम के पूर्वानुमान का प्रोसेस, कृषि, आपदा प्रबंधन और उद्योगों के लिए समाधान और जलवायु परिवर्तन को कम करने की प्लानिंग का ब्लू प्रिंट है।

‘मिशन मौसम’ क्या है?

‘मिशन मौसम’ देश को मौसम के लिए तैयार होने और देश को क्लाइमेट-स्मार्ट बनाने की प्लानिंग है। इसमें वेदर मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा, जिसमें नेक्स्ट जनरेशन रडार, सैटेलाइट और हाई-पर्फॉर्मिंग सुपर कंप्यूटर शामिल हैं। इससे भारत को क्लाइमेट चेंज के प्रभावों को कम करने और नेचुरल डिजास्टर से बेहतर तरीके से निपटने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024