Headlines

LoC के पास लैंडमाइन ब्लास्ट, 6 जवान घायल:घुसपैठ रोकने के लिए लगाई थीं बारूदी सुरंगें, पेट्रोलिंग के दौरान गलती से सैनिक का पैर पड़ा

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मंगलवार को LoC के पास लैंडमाइन ब्लास्ट में गोरखा राइफल्स के 6 जवान घायल हो गए। ब्लास्ट भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में हुआ।

हादसा सुबह 10:45 बजे हुआ। जवानों की एक टुकड़ी खंबा किले के पास पेट्रोलिंग कर रही थी। उसी दौरान एक जवान का पैर गलती से सेना की बिछाई लैंड माइन पर पड़ गया।

सभी घायलों को इलाज के लिए 150 जनरल अस्पताल (GH) राजौरी ले जाया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जवानों को मामूली चोटें आई हैं।

घायल सैनिकों को इलाज के लिए नजदीकी 150 जनरल अस्पताल (GH) ले जाया गया।
घुसपैठ रोकने के लिए लैंडमाइन बिछाई गई थी
सेना के अधिकारियों के मुताबिक, LoC के पास घुसपैठ रोकने के लिए ये लैंडमाइन बिछाई गई थीं। अधिकारियों के मुताबिक, ये लैंडमाइंस कभी-कभी बहकर जगह से हट जाती हैं इसलिए ऐसे हादसे होते हैं।

घायल जवानों के नाम …

हवलदार एम गुरुंग (41)
हवलदार जे थप्पा (41)
हवलदार जंग बहादुर राणा (41)
हवलदार आर राणा (38)
हवलदार पी बद्र राणा (39)
हवलदार वी गुरुंग (38)
2024 में ऐसी 2 घटनाएं हुई थीं…

9 दिसंबर 2024 को जम्मू के पुंछ में विस्फोट हुआ था, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था। सेना ने कहा था कि हवलदार वी. सुब्बैया वरिकुंटा की पुंछ के थानेदार टेकरी में गश्त के दौरान एक बारूदी सुरंग विस्फोट के बाद मौत हो गई।
अक्टूबर 2024 में भी कुपवाड़ा में एक खदान में धमाका हुआ था, जिसमें सेना के 2 जवान घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि धमाका LoC पर तड़के करीब तीन बजे हुआ, जब सैनिक इलाके में गश्त कर रहे थे।
छत्तीसगढ़ में नक्सल ब्लास्ट, 8 जवान शहीद

ये IED ब्लास्ट कुटरू-वेदरी रोड में अंबेली नाला पर हुआ है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने 6 जनवरी को जवानों को लेकर जा रहे वाहन को ब्लास्ट कर उड़ा दिया। हमले में दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान शहीद हो गए। एक ड्राइवर की भी मौत हुई है।

धमाका इतना जोरदार था कि सड़क पर करीब 10 फीट गहरा गड्‌ढा हो गया और वाहन के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी के कुछ पार्ट्स 30 फीट दूर एक पेड़ पर 25 फीट ऊंचाई पर मिले। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024