यूपी में मौसमी उलटफेर लगातार बना हुआ है। गुरुवार सुबह भीषण कोहरा छा गया। लखनऊ में तो हालत यह रही कि विजिबिलिटी सिर्फ 20 मीटर तक पहुंच गई। घने कोहरे के आगे कुछ भी नजर नहीं आ रहा। अयोध्या में भी कुछ ऐसा ही हाल रहा है। यहां भी विजिबिलिटी 20 से 25 मीटर तक पहुंच गई। फरवरी माह में इस सीजन का यह पहला घना कोहरा है। घना कोहरा पूर्वी यूपी के जिलों ज्यादा है।
मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि स्थानीय स्तर पर मौसम में बदलाव के चलते घना कोहरा छाया है। मौसम विभाग की तरफ से भी कोहरे को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया था। उधर, गुरुवार को प्रदेश में बारिश का दौर थमा रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में एक-दो जगह छिटपुट बारिश की संभावना जताई है।
हालांकि, इससे पहले बुधवार-गुरुवार के बीच 18 शहरों में बारिश रिकॉर्ड की गई। सबसे ज्यादा सोनभद्र में 27.8 मिमी. बारिश रिकॉर्ड हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, अब 3 दिन बाद पश्चिमी यूपी के कुछ शहरों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
कल दिल्ली में कोहरा, आज लखनऊ में छाया
बुधवार सुबह दिल्ली में भीषण कोहरा रहा है, लेकिन यूपी में कहीं भी कोहरे को लेकर रिपोर्ट नहीं थी। हालांकि, गुरुवार सुबह कमोबेश दिल्ली जैसा ही कोहरा लखनऊ में भी नजर आया। इस कोहरे ने लोगों को इसलिए भी शॉक्ड कर दिया कि जनवरी के पहले हफ्ते में हुई बारिश के बाद करीब-करीब कोहरा खत्म हो गया था।