नई दिल्ली। Paytm FasTag: भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (IHMCL) ने फास्टैग खरीदने के लिए अधिकृत बैंक लिस्ट से पेटीएम पेमेंट्स बैंक को हटा दिया है। वहीं, राजमार्ग उपयोगकर्ताओं को टोल प्लाजा पर परेशानी मुक्त अनुभव के लिए 32 रजिस्टर्ड बैंकों से फास्टैग खरीदने की सलाह दी है। IHMCL राज्य के स्वामित्व वाली NHAI की टोल संग्रह इकाई है। 32 बैंकों में एयरटेल पेमेंट्स बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक शामिल हैं। बता दें 31 जनवरी को आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी के बाद मौजूद खातों, वॉलेट और फास्टैग में जमा या टॉप-अप स्वीकार करना बंद करने का निर्देश दिया।