Headlines

मां नर्मदा जयंती; जबलपुर में 1100 फीट लंबी चुनरी अर्पित:अमरकंटक में CM ने किए दर्शन;ओंकारेश्वर-बड़वानी में महाआरती होगी

मध्यप्रदेश में मां नर्मदा का प्रकटोत्सव आज मनाया जा रहा है। अमरकंटक से लेकर गुजरात तट तक हर एक घाट पर नर्मदा जयंती पर कार्यक्रम हो रहे हैं। जबलपुर में मंत्री राकेश सिंह ने मां नर्मदा को 1100 फीट लंबी चुनरी अर्पित की। वहीं, अमरकंटक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मां नर्मदा की आरती की। इसके बाद उन्होंने यहां 191.34 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

नर्मदापुरम में नर्मदा जयंती और शहर का गौरव दिवस दोनों एक साथ मनाए जा रहे हैं। जबलपुर, खरगोन, खंडवा और बड़वानी में भी धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं। मुख्यमंत्री शाम को नर्मदापुरम में जलमंच से मां नर्मदा का पूजन, अभिषेक और आरती करेंगे। बतौर CM यह उनका पहला नर्मदापुरम दौरा है।

नर्मदापुरम:शाम को दीपदान, नहीं होगी आतिशबाजी

नर्मदापुरम में गौरव पर्व और नर्मदा जयंती महोत्सव के लिए पूरा शहर सजा है। सेठानी घाट समेत सभी तटों पर स्नान-पूजन का सिलसिला शुक्रवार सुबह से जारी है। उम्मीद है कि आज 80 हजार श्रद्धालु नर्मदा पूजन करेंगे। यहां बैतूल, भोपाल और दूसरे जिलों से भी लोग घाटों पर आ रहे हैं।

नर्मदा के सभी घाटों पर शाम को दीपदान किए जाएंगे। श्रद्धालु हजारों दीप जलाकर मां नर्मदा में प्रवाहित करेंगे। इस बार जयंती पर आतिशबाजी नहीं होगी। हरदा में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट के कारण आतिशबाजी नहीं करने का निर्णय लिया गया है।

यहां भी धार्मिक आयोजन और महाआरती

जबलपुर में मां नर्मदा को 1100 फीट लंबी चुनरी अर्पित की गई। कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, स्वामी गिरीशानंद सरस्वती जी के साथ शामिल हुए हैं। तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में भी आयोजन हो रहे हैं। कोटितीर्थ घाट पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर ट्रस्ट मां नर्मदा का पूजन करेगा। शाम 7 बजे नागर घाट, ब्रह्मपुरी घाट, गोमुख घाट और कोटितीर्थ घाट में महाआरती की जाएगी। बड़वानी में भी देर रात तक कई कार्यक्रम होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024