तेलंगाना की पार्टी भारत राष्ट्रीय समिति की विधायक लस्या नंदिता का एक कार दुर्घटना में निधन हो गया है. लस्या के समर्थकों और प्रियजनों ने इस कठिन समय में उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं. जानकारी के मुताबिक हैदराबाद ओआरआर के पास ये सड़क हादसा और लस्या की जान नहीं बच सकी. थोड़ी देर बाद उनके शव को उनके आवास पर ले जाया जाएगा.
जिस कार से लस्या यात्रा कर रहीं थी, उसने अचानक से नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से जाकर टकरा गई. कहा जा रहा है कि उनकी कार तेज रफ्तार में थी. ऐसे में, डिवाइडर से टकराने पर लास्या की मौके पर ही मौत हो गई. कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. हाल के दिनों में दूसरी दफा उनका एक्सीडेंट हुआ है.