वरिष्ठ शिव सेना नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी का निधन हो गाय. उन्होंने रात 3 बजे हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह 86 वर्ष के थे. बताया गया है कि 21 फरवरी को वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों का कहना है कि मनोहर जोशी को दिल का दौरा पड़ा और गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में उनका इलाज चल रहा था.
जानकारी के अनुसार, मनोहर जोशी का पार्थिव शरीर माटुंगा रूपारेल कॉलेज के पास स्थित उनके निवास पर सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक आखिरी दर्शन के लिए रखा जाएगा. दोपहर दो बजे के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार दादर श्मशान भूमि में होगा.