दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पिछले साल 26 फरवरी को ही दिल्ली के कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किया गया था। एक साल से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने बताया कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता लाइब्रेरी से किताबें लाकर अधिकतर टाइम सेल में पढ़ते हुए बिताते हैं। वह भगवत गीता पढ़ते हैं और बैडमिंटन भी खेलते हैं। सिसोदिया को पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और फिर ईडी ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया था। कुछ दिन रिमांड के बाद उन्हें तिहाड़ भेज दिया गया था।
एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि सिसोदिया इस समय तिहाड़ के जेल नंबर एक में बंद हैं। वह यहां एक अलग सेल में बंद हैं जहां उनके साथ दो और कैदी हैं जो गैर-जघन्य केस में बंद हैं। तिहाड़ में कुल 16 जेल हैं। सभी सेल, वार्ड और बैरेक में बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और कैदियों पर निगरानी रखी जाती है। एक अधिकारी ने बताया कि सिसोदिया अधिकतर वक्त भगवत गीता और किताबें पढ़ते हुए बिताते हैं जो लाइब्रेरी से जारी की जाती हैं। वह बैडमिंटन भी खेलते हैं। तिहाड़ में सभी कैदियों को खेल की सुविधाएं भी दी जाती हैं।
तिहाड़ जेल अधिकारियों ने बताया कि सिसोदिया सुबह की चाय से पहले कुछ योगा करते हैं। अधिकारियों ने बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने कुछ विशेष चीज की मांग नहीं की है और दूसरे कैदियों की तरह ही जेल में बंद हैं। अधिकारियों ने बताया कि सौम्य व्यवहार की वजह से उनका किसी से कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ है।
चाय, खाना और टीवी देखना, अन्य कैदियों जैसा ही है। सुबह की शुरुआत चाय-बिस्किट और दलिया आदि से होती है। खाने में रोटी या चावल के साथ दाल और सब्जियां परोसी जाती हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बंद रहता है। 4 बजे चाय दी जाती है। अधिकारी ने बताया कि रात का खाना 7 बजे दिया जाता है। दाल, चावल, चपाती और सब्जियां परोसी जाती हैं। सिसोदिया के अलावा आम आदमी पार्टी दो अन्य बड़े नेताओं को भी तिहाड़ में रखा गया है। सत्येंद्र जैन अभी मेडिकल ग्राउंड पर जेल से बाहर हैं। संजय सिंह जेल नंबर दो में बंद हैं।
मार्च 2023 में कोर्ट ने सिसोदिया को गीता, एक पेन और डायरी साथ रखने की इजाजत दी थी। एक अधिकारी ने बताया कि शाम के समय सिसोदिया बैडमिंटन भी खेलते हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सिसोदिया उस सुविधा का भी इस्तेमाल करते हैं जिसके जरिए कैदी अपने परिजनों से दिन में पांच मिनट के लिए बात कर सकते हैं। सिसोदिया की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट से भी एक से अधिक बार खारिज हो चुकी है। हालांकि उन्हें पत्नी से मुलाकात की इजाजत दी गई।