देश लोकसभा चुनाव के मुहाने पर खड़ा है और सारी पार्टियों इस जोड़तोड़ में लगी हैं कि कैसे अपनी पार्टी को जीत दिला सकें. इसी बीच बीजेपी ने भी कमर कस ली है. पीएम मोदी ने दो दिनों में तीन राज्यों का दौरा किया है. इसी बीच वह तमिलनाडु के तिरुपुर के पल्लदम पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्वजनिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए तमिलनाडु में तिरुपुर के पल्लदम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन किया. पीएम मोदी ने राज्य के विकास से लेकर विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ पर बात की. उन्होंने कहा कि आज जहां भी मेरी नजर पड़ रही है वहां पर लोग ही लोग नजर आ रहे हैं. इतना बड़ा विराट सम्मेलन, आप सब इतनी बड़ी तादाद में हम सबको आर्शीवाद देने के लिए आए मैं आपका हृदय से अभिनंदन करता हूं.
‘देश को टुकड़ों में बांटने वाले आकर तमिलनाडु देख लें’
प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग दिल्ली के एयर कंडीशन कमरों में बैठकर देश को टुकड़ों में देखने की कोशिश करते हैं वो जरा आकर देख लें कि तमिलनाडु, हिंदुस्तान का भाग्य बनाने वाला ये राज्य आज आपकी आंखों के सामने है. उन्होंने कहा कि जो राजनीति के समीकरण बनाते हैं वो लिख लें कि इस बार देश का भाग्य पक्का करने में तमिलनाडु सबसे आगे होगा.
‘नई राजनीति का सबसे नया वाइब्रेंट सेंटर तमिलनाडु’
2024 में आज तमिलनाडु की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है क्योंकि तमिलनाडु देश में विकास की राजनीति का, नई राजनीति का सबसे नया वाइब्रेंट सेंटर बनने जा रहा है. 2024 में तमिलनाडु एक नया इतिहास रचने जा रहा है. जो ऐतिहासिक ‘एन मन एन मक्कल’ पदयात्रा आज पूरी हुई है वो इसका सबसे बड़ा सबूत है. पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए तमिल भाषा और तमिल संस्कृति बहुत विशेष रही है. संयुक्त राष्ट्र में मैंने जो तमिल कविता पढ़ी थी उसके बारे में विदेशों तक पूछा जाता है. मैंने पवित्र सेंगोल को देश की संसद में सबसे ऊंचे स्थान पर स्थापित किया. तमिलनाडु से मेरा रिश्ता राजनीति का नहीं है ये रिश्ता दिल का है.
यपीएम ने जयललिता का किया जिक्र
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आप ये भी याद रखिए कि DMK और कांग्रेस लंबे समय से एक दूसरे के सहयोगी हैं. 2004-14 तक DMK के लोग कांग्रेस की UPA सरकार के बड़े मंत्रालयों में मंत्री थे, लेकिन इसके बाद भी इन लोगों ने तमिलनाडु के लोगों के विकास को प्राथमिकता नहीं दी. उन्होंने कहा कि MGR ने परिवार के आधार पर नहीं, बल्कि प्रतिभा के आधार पर लोगों को आगे बढ़ाया. लेकिन दुर्भाग्य से आज तमिलनाडु में DMK के कारण जो राजनीति हो रही है, वो MGR साहब के लिए अपमान जैसी है. अगर MGR के बाद कोई था तो वो अम्मा जयललिता जी थीं, जिन्होंने तमिलनाडु के जनहित और जनकल्याण के लिए अपना पूरा जीवन दिया.