राज्यसभा चुनाव में यूपी में हुए सियासी ड्रामे की पटकथा 6 महीने पहले लिखी गई थी। जिसकी बदौलत चुनाव में सपा विधायकों ने ‘अंतरात्मा‘ की आवाज सुनकर क्रॉस वोटिंग कर दी और BJP को राज्यसभा की 8 सीटों पर जीत दिला दी। PDA की रट लगा रहे अखिलेश यादव के लिए यह बड़ा झटका था।
खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रहे शिवपाल सिंह यादव भी अपने विधायकों को बचाकर रख नहीं पाए। सपा के खेमे से बगावत करने वालों में राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य शामिल हैं। ये 7 विधायक जल्द BJP में शामिल हो सकते हैं।
- हम आपको बताएंगे उन 4 चेहरों के बारे में, जिन्होंने अखिलेश के सियासी किले में सेंध लगा दी…