Headlines

किसानों के दिल्ली कूच पर ऐलान आज:खनौरी बॉर्डर से किसान शुभकरण की आखिरी यात्रा शुरू, बठिंडा में होगा अंतिम संस्कार

पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर MSP पर खरीद के गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन का आज (29 फरवरी) 17वां दिन है। आज किसान दिल्ली कूच को लेकर ऐलान करेंगे।

इसको लेकर बुधवार शाम को किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के कोऑर्डिनेटर सरवण पंधेर और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के जगजीत डल्लेवाल की अगुआई में संयुक्त मीटिंग हुई। इससे पहले मंगलवार को दोनों ने अपने-अपने संगठनों से इस बारे में मीटिंग की थी।

वहीं FIR दर्ज होने के बाद देर रात पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में बोर्ड ने खनौरी बॉर्डर पर मारे गए किसान शुभकरण का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद शुभकरण का शव खनौरी बॉर्डर पर लाया गया। जहां किसानों ने श्रद्धांजलि दी। अब किसान शव को लेकर बठिंडा रवाना हो गए हैं। यहां गांव बल्लो में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इससे पहले खनौरी बॉर्डर पर 21 फरवरी को किसान शुभकरण की मौत के बाद किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला 29 फरवरी तक टाल दिया था। किसानों के कूच टालने के बाद हरियाणा-दिल्ली के टिकरी और सिंघु बॉर्डर अस्थाई तौर पर खोल दिए गए। वहीं हरियाणा के 7 जिलों में लगी इंटरनेट की पाबंदी को भी हटा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024